Invalid slider ID or alias.

चिरंजीवी योजना और कोरोना टीकाकरण में शत प्रतिशत टारगेट पूरा करें -सीईओ।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।

चित्तौड़गढ़ ।पंचायत समिति राशमी के सभागार में गुरुवार को चित्तौड़गढ़ जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने ग्राम विकास अधिकारियों, कनिष्ठ सहायकों, ग्राम रोजगार सहायकों और कनिष्ठ तकनीकी सहायकों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
सीईओ ने राजस्थान सरकार द्वारा चलाई गई चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में शत प्रतिशत टारगेट पूरा करने के निर्देश दिए। कोरोना वायरस रोकथाम हेतु लगाई जा रही वैक्सीन से समस्त पंचायतों में शत-प्रतिशत लोगों को लाभान्वित करनेे के निर्देश दिए। जिला परिषद सीईओ ने अधिकारियों से कहा कि गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने और चिरंजीवी योजना में पंजीयन कराने के लिए प्रेरित करें।
बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, स्वच्छ भारत मिशन पर ग्राम पंचायत वार प्रगति पर चर्चा की गई एवं चालू पखवाड़े में ही मनरेगा योजना में श्रमिकों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया गया।
बैठक में अधिशासी अभियंता राजेश पुंगलिया ने विधायक मद एवं सांसद मद के अपूर्ण कार्यों को जल्दी ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में विकास अधिकारी प्रदीप इनाणिया, सहायक अभियंता हीरालाल आर्य, सहायक कार्यक्रम अधिकारी आशीष स्वर्णकार, मजीद खान पठान, मोहन लाल रेगर, ओमप्रकाश विजयवर्गीय सहायक विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Don`t copy text!