चित्तौड़गड नगरपरिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने बताया कि स्वायत शासन विभाग द्वारा राजस्थान की सम्पूर्ण नगरीय निकायो द्वारा कोरोना जागरूकता एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना को लेकर किये जा रहे कार्यो की समीक्षा हेतु प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये है। जिसके तहत चितौडगढ जिले के समस्त नगरीय निकायों हेतु मुख्य अभियन्ता डीएलबी महेन्द्र बैरवा को नियुक्त किया गया है।
मुख्य अभियन्ता महेन्द्र बैरवा द्वारा गुरुवार को नगर परिषद चित्तौड़गढ़ मे जिले की समस्त नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर कोरोना जागरूकता एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत किये जा रहे कार्यों समीक्षा की। बैठक के दौरान मुख्य अभियन्ता के सभी अधिकारियों को आगामी 30 अप्रैल तक सभी नागरिकों के अधिक से अधिक संख्या में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए।
साथ ही कोरोना की दूसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित कर आमजन को कोरोना के बचाव हेतु जागरूक करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य अभियन्ता महेन्द्र बैरवा एवं आयुक्त रिंकल गुप्ता ने कोरोना जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।