बम्बोरी ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। जलोदा, बम्बोरी जीएसएस से जुड़े गाँव बम्बोरी, जलोदा, दूधितलाई, हडमतिया जागीर,रघुनाथपुरा के किसानों को इन दिनों दोहरी मार झेलनी पड़ रही है।आपको बता दे कि इन दिनों कोरोना काल मे किसानो ने अपने खेतों में मिर्ची,सब्जी, पशुओं के लिए हरा चारा आदि लगा रखे है। गर्मी के दिनों में इन सभी फसलो को एक दिन छोड़कर एक दिन सिचाई की अत्यधिक आवश्यकता है। जिसके लिए किसानों को करीब एक दिन में 5 घण्टे थ्री फेस लाइट की आवश्यकता होती है।जिसे विभाग ने 2से 3 घण्टे कर दिया।साथ ही आए दिन रख-रखाव के नाम पर विधुत सप्लाई बंद रखते है।किसानों की माग है की हमे पर्याप्त मात्रा में बिजली मिले।वही किसानों को पानी की कमी की मार भी सहनी पड़ रही हैं।
इनका कहना-
छोटीसादड़ी प्रतापगढ़ के बीच टावर लाइन का कार्य चलने के कारण कुछ दिनों के लिए छोटीसादड़ी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई आंशिक कमी रहेगी। -जेईएन विद्युत विभाग छोटीसादड़ी