20 अप्रैल रात्रि को पीलखेड़ी मैलाना रोड पर स्थित छबीला बालाजी के मंदिर पर लगे भंडार को चोरों ने अपना निशाना बनाया सात माह में बालाजी के मंदिर पर भंडार तोड़ने की यह दूसरी घटना हो चुकी है, ज्ञात हो कि 25 सितंबर 2020 को इसी मंदिर पर लगे दानपात्र को चोरों ने अपना निशाना बनाया व दानपात्र की राशि लूट कर ले गए थे, और इस बार भी आज रात्रि को चोरों ने फिर दोबारा भंडार को अपना निशाना बनाया और भंडार को तोड़कर राशि निकालकर ले गए तथा खाली भंडार रोड के किनारे डाल कर चले गए दिनोंदिन चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि भगवान के भंडार को भी नहीं छोड़ते हैं प्रशासन से हमारी मांग है की रात्रि में 11:00 बजे बाद और सुबह 3:00 बजे पहले कोई भी अनजान व्यक्ति दो पहिया चार पहिया वाहन लेकर आता जाता है तो उससे पूछता है कि जावे क्योंकि रात्रि को अक्सर 11:00 बजे बाद और सुबह 4:00 बजे पहले कई दोपहिया वाहन पीलखेड़ी होते हुए चोरी के मकसद से मध्य प्रदेश तक जाते हैं और सुबह 4:00 बजे पहले वापस कनेरा होते हुए चले जाते हैं।