आजोलिया का खेड़ा में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना में श्रमिकों का बीमा हेतु दुसरे दिन भी लगा शिविर।
वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
ज़िला कलेक्टर महोदय तारा चन्द मीणा के निर्देश पर आजोलिया का खेडा रिको में केशव मार्बल पर रखे गये दूसरे दिन मार्बल मजदूरों ने उत्साहपूर्वक शिविर में भाग लेते हूए जन आधार कार्ड से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना में 850 रुपए जमा कराकर अपना व परिवार का बीमा कराया गया।
श्रम विभाग चित्तौड़गढ़ से मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि कोरोनावायरस काल में श्रमिकों के मालिक अपने मजदूरों का स्वास्थ्य का ध्यान रखें जाने हेतु मास्क व सामाजिक दूरी रखते हूए श्रमिक काम करें। कोई भी पलायन नहीं करें। श्रमिकों के लिए छाया पानी, रहने व खाने का भी पुरा ख्याल रखें । ताकि कोराना काल में श्रमिकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हों।
ओजस्वी ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना के तहत जिन्होंने पंजीकरण करा लिया उन्हें पांच लाख तक का स्वास्थय बीमा से इलाज मुफ्त हो सकेगा।
जिन श्रमिकों का पंजिकरण के दोरान कोविड पाया गया उनके शुल्क आठ सो पचास नहीं लगा।
ज़िला कलेक्टर के निर्देश पर ज़िला उधोग केन्द्र तथा रिको एवं श्रम विभाग से कर्मचारी आदि ने शिविर में अपनी सेवाएं देते हूए श्रमिकों को महत्व पुर्ण जानकारी भी प्रदान की।
ओजस्वी ने बताया कि इलाज के लिए भर्ती होने पर सामान्य बीमारी के लिए पचास हजार रुपए तथा गंभीर बीमारी हो जाने पर चार लाख पचास हजार रुपए का निःशुल्क इलाज़ मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ बीमा योजना में पंजियन के बाद लाभ लिया जा सकता हे।
साथ ही विभिन्न बीमारियों के लिए बीमा होने के बाद व मरीज के भर्ती होने से पांच दिन पहले एवं डिस्चार्ज के 15 दिन बाद तक उस बीमारी से सम्बन्धित अस्पताल में की गई जांच एवं दवाईयां व डाक्टर की फ़ीस खर्च भी शामिल हें। ओ पी डी से संबंधित दवाएं एवं जांचें सरकारी अस्पताल में पहले से ही निशुल्क हें। ओजस्वी ने बताया कि जन आधार कार्ड में जन्म मृत्यु तथा विवाह के कारण होने वाले बदलाव को जन आधार कार्ड में संबधित शामिल कराएं ताकि नये जुड़ने वाले सदस्य लाभ के हकदार होते रहें।
गुरुवार को आयोजित शिविर में कुल 47 श्रमिकों ने भाग लिया, 26का पंजिकरण हूआ, जिनमें से 4 श्रमिक परिवार में कोविड पाये जाने से शुल्क चार श्रमिकों का नहीं लगा।
शिविर में मार्बल उधोगपति रमेश जैन, अरविंद ढीलीवाल, राधेश्याम मंडोवरा, जगदीश चन्द्र भराडीया, सतीष पोरवाल, कीर्ति जेन, बलराज मेनारिया आदि ने सहयोग किया वहीं रिको से कमलेश पुरोहित एसओ तथा श्रम विभाग से प्रतिनिधि कुलदीप सिंह तथा दीपक व जिला उद्योग केंद्र से मुकेश, वरुण आदि कर्मचारी व अधिकारीयो ने अपनी सेवाए दी।