Invalid slider ID or alias.

अवैध जल दोहन कर रहे टैंकर ने पुठोली पुलिया पर बाइक सवार को मारी टक्कर, गंभीरावस्था में जिला चिकित्सालय पहुचाया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार

हिंदुस्तान जिंक में अवैद्य पानी का काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार 24 घंटे जिंक में पानी के ठेकेदार दलालों के द्वारा आस पास के क्षेत्र में अवैद्य दोहन किया जा रहा है। जिसे इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम व दूध डेयरी के टैंकर्स में भरकर अवैध रुप से हिंदुस्तान जिंक फैक्ट्री में ले जाया जा रहा है। इन पानी से भरे बलकर्स व टैंकर्स को लगातार 24 घंटे इन सड़कों पर सरपट दौड़ते देखा जा सकता है। साथ ही इनको सड़क पर पानी बिखेरते हुए भी देखा जा सकता जो सड़क पर लगातार हादसे व प्रदूषण को बढ़ा रहे है। आज बुधवार दोपहर करीब 2.30 बजे पुठोली ओवरब्रिज पर चित्तौड़गढ़ की और से तेज़ गति से आते इंडियन ऑयल के एक टैंकर ने रेवलिया निवासी शंभूलाल गाडरी को चपेट में ले लिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर हिंदुस्तान जिंक की एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायल को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने सम्बंधित थाने व पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। गंगरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर व बाइक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की गई।

Don`t copy text!