दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक महोदय चित्तौडगढ के नेतृत्व में व हिम्मत सिंह देवल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय चित्तौडगढ के निर्देशन व कमल प्रसाद जांगिङ वृत्ताधिकारी वृत्त गंगरार के सुपरविजन में थानाधिकारी अनील जोशी पु.नि थाना चंदेरिया के निर्देशन में थाना क्षेत्र के पुरोहितो का सांवता गांव में प्रार्थी सोहन लाल अहीर के मकान से सोने के जैवरात चौरी होने का एक प्रकरण दर्ज करवाया था। उक्त घटना के खुलासे व माल मशरूका की बरामदगी व मुल्जिम की तलाश हेतु एक टीम का गठन कर आरोपी मोहित कुमार सिंह पिता बृजबिहारी सिंह राजपुत निवासी गजरी, गरिबा, शिवपुर, डियर जिला बलिया उत्तर प्रदेश को बलिया से डिटेन कर प्रकरण हाजा में चौरी हुआ माल मशरूका के बारे में गहन पुछताछ की गई तो वारदात करना बताने से आरोपी को गिरफतार कर सात दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है। आरोपी की निशादेही से दिनांक 11.04.2021 को करिब 70 ग्राम सोने के जेवरात बरामद किए गए थे, तथा आरोपी का ओर पांच दिन पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाकर टीम ने अथक प्रयास करते हुए आरोपी के गांव पहुँच कर आरोपी की निशादेही से गांव गजरी, गरिबा, शिवपुर, डियर जिला बलिया राज्य उत्तर प्रदेश से शेष माल मशरूका बरामद कर आज दिनांक को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।