सीए ब्रान्च चित्तौड़गढ़ चेयरमैन सीए राकेश शिशोदिया कहा कि चित्तौड़गढ़ सीए ब्रान्च सरकार के आदेश का सम्मान करते हुए चार्टर्ड एकाउंटेंट की सेवाओं को आवश्यक सेवा में शामिल करते हुए कार्यालय खोलने सम्बन्धित निवेदन राज्य सरकार या जिला प्रशासन से नहीं करेगी।
उन्होंने कहा कि सीए संस्थान सरकार की ही स्वायत्तशासी संस्था है ऐसे में सीए को कोराना गाइडलाइन एवं सरकारी दिशा निर्देशो का पालन करना चाहिए। जान है तौ जहान है। जीविका बाद में भी हो सकेगी। शिशोदिया ने इस विषम परिस्थिति में हौंसला बनाए रखने एवं घरों में ही रहने पर बल दिया।
उक्त निर्णय 7 राज्यों की मध्य भारत क्षेत्रीय परिषद के चेयरमैन सीए नीलेश गुप्ता व 7 राज्यों की 48 ब्रान्चो के चेयरमैन की उपस्थिति में आयोजित वर्चुअल बैठक में लिया गया।
बैठक में अधिकांश चेयरमैन ने कहा कि जीएसटी रिटर्न व अन्य आवश्यक तिथियों के बदलाव के बारे में सरकार स्वयं समयोचित निर्णय लेगी उसकी चिन्ता केवल हम चार्टर्ड एकाउंटेंट को नहीं करनी है।
बैठक में सी आई आर सी स्तर पर प्लाज्मा बैंक स्थापित करने के बारे मे बताया गया है कि यदि कोई सीए सदस्य कोराना से स्वस्थ हो चुका है और प्लाज्मा देने योग्य है, एवं प्लाज्मा दान करना चाहता है तौ वह गूगल फार्म भर कर प्लाज्मा बैंक से जुड सकता है। किसी भी सीए सदस्य या सदस्यों के परिवार को आवश्यकता होने पर प्लाज्मा उक्त बैंक से उन्हे उपलब्ध कराने के प्रयास किया जाएगा।
उक्त बैठक में लाकडाउन में समय का उपयोग आयकर, जीएसटी आदि पर वर्चुअल सेमिनार के साथ ही ऑनलाइन अन्य कार्यक्रम करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।
ब्रांच उपाध्यक्ष सीए योगेश काबरा के अनुसार कोराना लोकडाउन के बीच सीए ब्रान्च चित्तौड़गढ़ द्वारा सीए फाइनल विद्यार्थियों के लिए एडवान्स आई टी टी का 15 दिवसीय ऑनलाइन ट्रेनिंग कोर्स का शुभारंभ हुआ जिसमें 30 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। ब्रान्च सचिव सीए बी के डाड ने योग्य सदस्यो एवं परिवार जन को अधिक से अधिक कोराना वेक्सीन टीकाकरण शीघ्र लगवाने की अपील की है।