वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।घटियावली ग्राम पंचायत में लम्बे समय से चल रही पेयजल समस्या को लेकर को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप समस्या से अवगत करवाया।
उप सरपंच ज्ञानेश्वरपुरी ने बताया कि बताया कि घटियावली पंचायत में कब से पेयजल की समस्या चल रही है जलदाय विभाग को भी कई बार अवगत करवाया लेकिन कोई ध्यान नही दिया जा रहा और पंचायत में 15 टेंकर स्वीकृत है जिनसे भी पूर्ण जलापूर्ति नही हो रही और ना ही यहाँ जल सफ्लाई के लिए लगे कर्मचारी ध्यान देते है और ये भी निजी लगे हुए है तथा विभाग के संसाधनों की भी सार सम्भाल नही करते है, ऐसी विभिन्न समस्याओं को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने मुझे ज्ञापन सौंप अवगत करवाया जिसपर आज मंगलवार को जिला कलेक्टर टीसी मीणा को ज्ञापन सौंप समस्या से अवगत करवाया गया जिस पर जिला कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए मौके पर ही जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द समस्या समाधान के निर्देश दिया और जिला कलेक्टर ने कहा कि पेयजल की समस्या गंभीर समस्या है जिसे लेकर जिला प्रशासन भी गंभीर है और जल्द समस्या के समाधान हेतु आश्वस्त किया।