घटियावली उपसरपंच को ग्रामीणों ओर वार्डपंच ने सौंपा ज्ञापन, जल्द पानी की समस्या का समाधान करवाने की मांग की।
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।घटियावली ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने उप सरपंच ज्ञानेश्वरपुरी को ज्ञापन सौंप अवगत करवाया की घटियाली में जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण गांव के नागरिकों को पेयजल संबंधी समस्या लम्बे समय से आ रही है यहां पर 15 टेंकर स्वीकृत है पर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और ठेकेदार की अनदेखी से पेयजल वितरण में समस्या आ रही है, साथ ही यहां पर 300 से ज्यादा नल कनेक्शन फर्जी रूप से चालू है इनका कोई रिकॉर्ड नहीं है यहां पर जो कर्मचारी लगा रखे हैं वह भी निजी तनख्वाह पर हैं, जिन पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि इन कर्मचारियों द्वारा विभाग के उपकरणो की भी कोई सार सम्भाल नही की जा रही है, बार-बार विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है और ग्रामीणों ने उप सरपंच से मिल जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है और जल्द समाधान नही होने की दिशा में कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी।
इधर मामले पर उप सरपंच ज्ञानेश्वरपुरी गोस्वामी ने बताया कि जलदाय विभाग का काम भी पंचायत को करना पड़ रहा है जनप्रतिनिधि होने के कारण यहां की जनता हम से अपेक्षा रखती है ओर जनता की समस्या का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है, इसे लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा जिसमे यहां विभाग के अधिकारी को अनीमियिताता का कारण बताओ नोटिस देकर इस समस्या का समाधान करवाये जाने की मांग की जाएगी ताकि क्षेत्र की जनता की इस गंभीर समस्या का समाधान हो सके।
इस दौरान दीपक सैन, शिव दास वैष्णव, रतन दास वैष्णव, सुरेश पंडित, बाबू सिंह भाटी, रामचंद्र तेली, भेरू दास वैष्णव, बाबू वैष्णव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।