वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
कोरोना महामारी के बढ़ते दुष्प्रभाव के चलते इस वर्ष भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को घर से ही मनाए जाने के नवाचार के अंतर्गत 20 से 25 अप्रैल तक चित्तौड़गढ़ के जैन परिवारों को प्रतिदिन एक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उसका फ़ोटो या वीडियो व्हाट्सऐप पर भेजकर प्रतियोगिता में विजयी बनने का अवसर भी दिया जा रहा है ।
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2021कार्यक्रम से जुड़े अजीत नाहर ने बताया कि 20 अप्रैल को नवकारसी, पौरसी, ब्यासना, आयम्बिल, एकासना,उपवास, 21 अप्रैल को प्रातः व सूर्यास्त पूर्व किसी एक जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन पैक करके देने, 22 अप्रैल को स्वाध्याय के अंतर्गत जैन साहित्य का पठन व परिवार के सदस्यों के साथ इस पर चर्चा, 23 अप्रैल को सामयिक करने,24अप्रैल को मूक पशुओं को भोजन व पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था करने ,25 अप्रैल को भगवान महावीर जन्मकल्याणक के दिन महामंत्र नवकार मंत्र का प्रातः 6 से 7 बजे जाप व सामयिक कर रात्रि को 21 दीप प्रज्वलित कर अपने अपने घरों से महावीर जयंती मनाने की अपील की जा रही है ।
प्रत्येक दिवस के कार्यक्रम के फोटो व वीडियो भेजने के लिए कुछ मोबाइल नंबर्स दिए जा रहे हैं जिन पर व्हाट्सऐप करने पर उनमें से एक सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को पारितोषिक दिया जाएगा।
कोरोना गाइडलाइन्स की पालना करते हुए घर से ही उत्सव के रूप में महावीर जयंती मनाने की ये विशष्ट योजना पहली बार बनाई गई है जिससे सभी जैन परिवारों का जुड़ाव घर बैठे ही हो सकेगा।