चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की उपस्थिति में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित समिति कक्ष में महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र ने आत्मबोध संस्थान को 10 ऑक्सीमीटर, 10 थर्मामीटर एवं पक्षियों के लिए परिंडे भेंट किए। परिंडे कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर लगाए गए। जिला कलक्टर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आमजन से कोरोना की इस लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर (भूमि अवाप्ति) अंबालाल मीणा, महावीर इंटरनेशनल देशना वीरा केंद्र अध्यक्षा सुनीता सिसोदिया सहित विमला सेठिया, वंदना वजीरानी, आशा पोखरना, कल्पना मेहता मौजूद रहे। साथ में आत्मबोध संस्थान से अध्यक्ष महेश कुमार डागा, कोषाध्यक्ष अशोक न्याति, सचिव पीके सोनी, संरक्षक आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. लव कुश पाराशर उपस्थित थे।