वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। अतिरिक्त जिला कलक्टर (भूमि अवाप्ति) अंबालाल मीणा ने राजस्थान गवर्मेंट हेल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के संबंध में ग्रामीण विकास सभागार में अधिकारियों की बैठक ली।
एडीएम ने सभी अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को आरजीएचएस योजना के तहत पंजीयन करवा कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। एडीएम ने योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए पंजीयन की प्रोसेस के बारे में भी बताया और सभी से 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवाने की अपील की। योजना के माध्यम से राज्य सरकार के कर्मचारीगण अपना और अपने परिवार का पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा कर उन्हें सुरक्षित कर सकते हैं।