वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौड़गढ़- जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष आपदा प्रबंध प्राधिकरण ताराचंद मीणा ने कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की निरंतर सप्लाई एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु दो परिसरों को समस्त सुविधाओं के साथ अधिगृहित किया है।
आदेश अनुसार आजोलिया का खेड़ा स्थित एस आर के इंडस्ट्रियल गैसेज रीको को अधिगृहित कर एसडीएम गंगरार की निगरानी में रखा गया है। इसी प्रकार से निम्बाहेडा के ग्राम बाड़ी के नरसाखेड़ी स्थित सी के ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड को भी अधिगृहित कर एसडीएम निम्बाहेडा की निगरानी में रखा गया है।
निर्देशित किया गया है कि फर्म परिसर अपना उत्पादन जारी रखेगी लेकिन उसकी आपूर्ति और वितरण सम्बंधित एसडीएम के निर्देशानुसार होगा।