Invalid slider ID or alias.

रिठौला चोराये के पास 15 घण्टे बाद खुद बजरी माफिया ही पुनः भर ले गए बजरी, प्रसासन ने नही ली सुध।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़ जिले में बजरी माफियाओ के हौंसले निरंतर बुलंद होते जा रहे हैं इसका परिणाम है कि जहां गुरुवार सुबह पुलिस को चकमा देकर बजरी भरे डंपर रोड पर ही खाली कर गए और भागने में कामयाब रहे वहीं दूसरी ओर रात को बजरी माफिया पुनः उस बजरी को ले जाने में सफल रहे।
बता देगी भीलवाड़ा की ओर से आए चार डंपर जोकि 3 डंपर उदयपुर की तरफ जा रहे थे तो एक कोटा रोड पर जो पुलिस की जानकारी मिलने पर रोड पर ही रॉड पर बिखेर कर भाग गए वही रात करीब 12:00 बजे जेसीबी के माध्यम से पुनः सारी रेत भर ले गए इस बीच करीब 15 घंटे गुजरे लेकिन ना प्रशासन ने इस ओर ध्यान दिया ना ही माइनिंग विभाग ने जिसके चलते बजरी माफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं और 15 घंटे तक बजरी रोड पर बिखरी रही जिससे आवागमन भी बाधित हुआ लेकिन इस ओर भी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं गया।
इधर पूरे मामले पर माइनिंग विभाग के अधिकारी भी अनभिज्ञता जाहिर करते रहे, मामले पर जब माइनिंग विभाग के अधिकारी से जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उन्होंने कहा कि डंपर रोड पर खाली कब हुए इसकी भी सूचना नही ओर भरकर ले गए यह भी जानकारी में नही है।

Don`t copy text!