Invalid slider ID or alias.

उदयपुर जाने निकले युवक की 28 घंटे बाद जंगल में पेड़ पर लटकी मिली लाश।

वीरधरा न्यूज़।डुंगला@ श्री ऋषभ जैन।

डूंगला। थाना क्षेत्र के रावतपुरा ग्राम पंचायत में उमरिया फला धोला भाटा के युवक की लाश गुरुवार को भाणपा क्षेत्र के फलों में जंगल में एक पेड़ पर लटकी मिली।

पुलिस के अनुसार उमरिया फला निवासी किशनलाल पुत्र कालू लाल मीणा उम्र 32 वर्ष बुधवार प्रातः करीब 7 बजे अपने घर से निकला था व उसने बताया कि उसकी भतीजी बीमार होने से वह उदयपुर जा रहा है। इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हुआ एवं दिन में कई बार फोन लगाया जिसमें घंटी जा रही थी लेकिन उससे बात नहीं हुई। इसके बाद रात को उसका फोन स्विच ऑफ हो गया। गुरुवार प्रातः करीब 11:30 बजे बकरियां चराने के लिए जंगल में गए लोगों ने उसकी लाश एक खाकरे के पेड़ पर लटकी देखी। इसके बाद परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन मौके पर पहुंचे बाद में सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची व लाश को यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुर्दाघर में रखवाया। मृतक के भाई खुमाण रावत ने पुलिस में रिपोर्ट दी। मृतक का यहां सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दौरान रावतपुरा सरपंच ठाकुर सिंह रावत सहित परिजन मौजूद थे। ग्रामीणों ने बताया कि गत वर्ष लॉकडाउन से पूर्व वह महाराष्ट्र में कार्य करता था एवं उस समय वह मानसिक रूप से थोड़ा कमजोर था लेकिन वर्तमान में उसकी स्थिति ठीक थी। लॉकडाउन के बाद वह दमन में रोजगार करता था एवं अभी होली से पूर्व घर आया था एवं उसके बाद वापस नहीं गया था। बताया गया कि उसके तीन लड़कियां व एक डेढ़ वर्ष का मासूम पुत्र हैं। हालांकि घर में परिजनों ने किसी तरह की आर्थिक संकट की स्थिति से इनकार किया है वहीं किसी से कोई लड़ाई झगड़े वाली बात भी सामने नहीं आई है। परिजनों के अनुसार संभवतया उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी लेकिन आशंका भी जताई है कि किसी ने उसको मार कर लटका दिया हो।

Don`t copy text!