वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अमृत माली के नेतृत्व में गुरुवार को जिला कलेक्टर को खून से पत्र लिखा ज्ञापन प्रस्तुत किया।
जिलाध्यक्ष ने बताया कि लगातार ज्ञापन प्रदर्शन, धरना देने के बावजूद अवैध जल दोहन नहीं रूक रहा है। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा आस-पास के खेतो व प्रमुख जल स्त्रोतों से अवैध जल दोहन के विरोध में सभी शहरवासी व ग्रामीणवासी के साथ मिलकर राष्ट्रीय बजरंग दल एक महीने से नुक्कड़ नाटक, ज्ञापन व धरना प्रदर्शन व रोड़ जाम के माध्यम से लगातार प्रशासन को अवगत कराया फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। अगर अवैध जल दोहन पर कार्यवाही नहीं होती तो आने वाले समय में चित्तौड़गढ़ की जनता का भविष्य खतरे में पड़ जायेगा तथा पशु पक्षी जलीय जीव पानी को तरस जाएंगें व दर-दर पानी की तलाश में भटकते फिरेंगे। लगातार जलदाय विभाग की और से जल संरक्षण हेतु समाचार पत्रो में सूचना प्रकाशित की जा रही है कि चित्तौड़गढ का जलस्तर काफी नीचे चला गया है फिर भी प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं होने से वेदान्ता समूह जिले भर में खेत मालिको को ट्यूबवेल, नलकूप खुदवाने का लालच देकर अवैध जल दोहन कर रहा है। जिससे चित्तौड़गढ़ का जलस्तर काफी बिगड़ता जा रहा है। कुछ गांवो की हालत बहुत खराब हो चुकी है व पानी के लिए आस-पास के गांवो की और रूख करने लग गए है। खेती के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है तथा नेता व अफसरशाही की मिलीभगत के कारण कोई अधिकारी कार्यवाही नहीं कर पा रहे है। 9 अप्रेल से लेकर अभी तक राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारी सांकेतिक धरने पर बैठे पर कोई भी अधिकारी ने मिलकर हमें उचित कार्यवाही का आश्वासन नहीं दिया। अगर पूर्णरूप से 5 दिनो के अन्दर अवैध जल दोहन बन्द नहीं होता है तो राष्ट्रीय बजरंग दल उग्र आन्दोलन करेगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन व हिन्दुस्तान जिंक की होगी। अब तक जिला प्रशासन को 200 से अधिक ज्ञापन मिल चुके है पर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। पूर्व में गणेशपुरा चैराहे के निकट जिंक काॅलोनी के बाहर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामीणवासियों ने अवैध जल दोहन का विरोध करते हुए टैंकरो को रोककर विरोध करने पर तहसीलदार व सदर थाना के अधिकारियो ने ग्रामीणों के दबाव में आकर कार्यवाही की मौके से 2 किलोमीटर लम्बी केबल जिससे बिजली चोरी की जा रही थी व जनरेटर डी.जी. 20 टैकर, बल्कर आदि कार्यवाही हेतु जप्त किए पर थाने तक सिर्फ 7 टैंकर ही पहुंचे। बाकी के टैंकर कहां गये यह चिन्ता का विषय है। आशंका है पुलिस व अवैध जल दोहन करने वालो की मिलीभगत हो सकती है। इसके लिए आप एक जांच समिति बिठाये और दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करे। जलदोहन पर रोक लगावे अन्यथा राष्ट्रीय बजरंग दल उग्र आन्दोलन की ओर रूख करेगा।
राष्ट्रीय बजरंग दल नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजेश सुथार के खुन से पत्र लिखा गया। धरना स्थल से काले झण्डे के साथ नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के समक्ष पहुंचे। जहां जिला कलेक्टर ने कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा कि शनिवार को अधिकारियो की मिटिंग कर कार्यवाही करेगे।
धरने में राष्ट्रीय छात्र परिषद जिलाध्यक्ष घनश्याम साहू, हिन्दू हेल्प लाईन जिला संयोजक अभिनन्दन महात्मा, नगर सुरक्षा प्रमुख शिवप्रकाश लोदा, नगर मंत्री मधुसूदन भट्ट, पंचायत अध्यक्ष किशन गाडरी, दूर्ग संयोजक लोकेश माली, सह-संयोजक कन्हैयालाल सेन, राजमल लोदा, राजेन्द्र लोदा, प्रकाश गुर्जर, विकास सेनी व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।