वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिले में बजरी माफियाओं का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है लगातार जिला विशेष टीम और पुलिस की कार्रवाई के बावजूद भी रोज दर्जनों डंपर बजरी के भरकर मध्यप्रदेश और उदयपुर की ओर जा रहे हैं।
बता दें कि आज गुरुवार सुबह करीब 9 बजे भीलवाड़ा की तरफ से बजरी भरकर आए चार डंपर जोकि एक कोटा की ओर जा रहा था तो तीन डंपर उदयपुर रोड पर जा रहे थे जो पीछे पुलिस की गाड़ी को देखकर बीच सड़क में ही बजरी खाली कर बिखेर गए, ऐसे में लगातार बजरी माफियाओं का क्षेत्र में आतंक बढ़ता जा रहा है बजरी की रोक के बावजूद यह निरंतर अवैध रूप से बजरी भरकर ला रहे हैं और मोटे दामों में बेची जा रही है बजरी माफियाओं द्वारा सड़क पर डंपर खाली करने के बाद पूरे मार्ग में बजरी बिखर गई जिससे कहीं मोटरसाइकिल चालक गिर गए वही यातायात भी बाधित हुआ।
इधर रिठौला निवासी जयपाल ओढ़ ने कहा कि पूर्व में भी इस तरह की कई बार घटनाएं हो चुकी हैं और पुलिस इन पर कार्रवाई भी करती है फिर भी बजरी माफियाओं पर अभी तक पूर्ण रूप से लगाम नहीं लग पाई है, जिसके चलते इनके हौंसले निरंतर बुलंद हो रहे है और आये दिन ऐसी घटनाएं हो रही है।