वीरधरा।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
चित्तोडगढ जिले के भदेसर ब्लॉक की पोटला ग्राम पंचायत के सेगवा गाँव के एक मजरे का नाम मेहतरो का खेड़ा था जिसे बदल कर बाबा साहब की 130वी जयंती के अवसर पर ग्रामीणों ने बदल कर भीम नगर रखा है।
ग्रासरूट लीडर प्रेम कुमारी मेघवाल ने बताया की सेगवा गाँव के एक मजरा जो करीब 45 वर्ष पूर्व बसा था जिसमे सभी 45 परिवार मेघवाल जाति के निवास करते है।मेघवाल जाति के लोगो के निवास स्थान को धीरे-धीरे साधारण बोलचाल की भाषा में मेहतरो का खेडा कहने लगे आगे चल कर राजकीय रिकोर्ड में भी मेहतरो का खेड़ा हो गया। गाँव के नाम से ही पता चलने लगा की ये मेघवाल जाति के लोगो का गाँव है जो कि जाति के आधार पर अपमान जनक है। ग्रासरूट लीडर बताती है कि गाँव में युवाओ को साथ जाति की विषमता पर बात की लोगो को गाँव का नाम बदलने के लिए तैयार किया ग्राम पंचायत को प्रार्थना पत्र दिया ग्राम पंचायत ने राजस्व मंत्री के चित्तोडगढ दौर पर गाँव का नाम बदलने के लिए निवेदन किया जिस पर मंत्री महोदय ने कार्यवाही कर मेहतरो का खेड़ा से बदल कर भीम नगर करने के लिए एक पत्र जारी किया जो राजकीय प्रक्रिया में | 14 अप्रेल को ग्रामीणों ने बाबा साहब की 130वी जयंती के अवसर पर गाँव का नाम बदल कर भीम नगर की ओपचारिक घोषणा की व मुख्य मार्ग व गाँव में भीम नगर के बोर्ड लगा भीम संकल्प व जय भीम जय संविधान के नारों के जय घोष के साथ गाँव का नाम भीम नगर किया गया | नव निर्माण संस्थान के जवाहर लाल मेघवाल ने बताया की सरकारी रिकोर्ड में भी भीम नगर की प्रक्रिया चल रही रही है जिसमें संस्था व ग्रासरूट लीडर लगातार प्रयासरत है।
इस अवसर पर शंकरलाल मेघवाल बिलड़ी पूर्व जिला अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल परिषद, समाजसेवी मांगीलाल मेघवाल नंगा जी का खेड़ा, मिट्ठू लाल भील सरपंच, मदन लाल जाट जीएसएस अध्यक्ष, मोहनलाल मेघवाल बिलोदा, सुरेश चंद्र नायक, पृथ्वीराज मेघवाल अध्यापक कन्हैया लाल मेघवाल, अनीता मेघवाल अचलपूरा, परिवर्तन विकास सेवा संस्थान से महेश कुमार, प्रभुलाल भील, नव निर्माण संस्था के अध्यक्ष जवाहरलाल मेघवाल मोहनलाल भील सहित सभी ग्रामवासी उपस्थित रहै।