वीरधरा न्यूज़।राजसमंद@ श्री पप्पू लाल कीर।
राजसमन्द। जिले के सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लागू करने के लिए आज पुलिस अधीक्षक को आम आदमी पार्टी द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य,महासचिव अमित वर्मा, युवा मोर्चा उदयपुर संभाग अध्यक्ष पप्पू लाल कीर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें बताया गया कि राजस्थान में लगातार बढ़ते अपराधिक मामलों से पुलिस की मिलीभगत होने की संभावना बनी रहती है अभी हाल ही में कुछ मामले सामने आए हैं जिसमें पीड़िता की शिकायत पर कार्यवाही नहीं की जाती है आम आदमी पार्टी जनहित में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने का कार्य शुरू करें आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र सनाढ्य ने बताया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के दिनांक 2 -12 -20 के परमवीर सिंह सैनी v /s बलजीत सिंह व अन्य ( SPECIAL LEAVE PETITION (CRIMINAL) NO.3543 of 2020 ) के आदेशानुसार पुलिस थाना परिसर के प्रवेश / निकास , मुख्य द्वार , लॉकअप , समस्त गलियारे , लॉबी / रिसेप्शन , बरामदे / आउट हाउस , इंस्पेक्टर कक्ष , सब इंस्पेक्टर कक्ष , लॉक अप के बाहर का क्षेत्र, स्टेशन हॉल, पुलिस स्टेशन के बाहर का कंपाउंड , वाश रूम / टॉयलेट के बाहर ( अंदर नहीं ), ड्यूटी अफसर का कक्ष , पुलिस थाने के पीछे का क्षेत्र आदि में सीसीटीवी लगवाना आवश्यक है |
पुलिस थानों में लगवाए जाने वाले सीसीटीवी में नाईट विज़न कैमरा , ऑडियो व् वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा होना औEर ऐसी रिकॉर्डिंग को कम से कम 18 माह तक रखना आवश्यक है। अतः आप से निवेदन है कि राजसमन्द ज़िले के समस्त थानों में इस व्यवस्था को लागू कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए आदेश की अनुपालना करवाने का श्रम करें। आम आदमी पार्टी जिला राजसमन्द की टीम 15 दिवस पश्चात लिए गए आवश्यक कदम की जानकारी प्राप्त करने आप पुनः संपर्क करेगी।