चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर उत्साह, समिति कक्ष में कलेक्टर-एसपी ने वितरित किए प्रमाण पत्र।
वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।
चित्तौड़गढ़। जिले के ओछ्ड़ी निवासी किसान शंभूलाल जाट और बोजुंदा निवासी किसान गोवर्धनलाल जाट के चेहरे चिरंजीवी योजना के प्रमाण पत्र पाकर खिल उठे। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा और जिला एसपी दीपक भार्गव ने समिति कक्ष में इन्हें चिरंजीवी योजना के पंजीयन प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इसी तरह एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार और आर.ए.ए. एवं यूआईटी सचिव सी डी चारण ने भी मनीष कुमार पीपाड़ा नामक व्यक्ति को चिरंजीवी योजना का प्रमाण पत्र सौंपा।
जिला कलक्टर ने समिति कक्ष में पहुंचे लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि चिरंजीवी योजना राज्य सरकार की एक महती योजना है जिसके माध्यम से हर व्यक्ति को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना में पंजीयन के बाद संबंधित परिवार को अब अपने इलाज के खर्च के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। इधर प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थी भी खुश दिखे और इस महत योजना के लिए राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया। जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा ने समस्त आमजन से अपील कर कहा है कि अधिक से अधिक योजना में पंजीयन करावे।