चित्तौड़गढ़ । जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को जिला ग्रामीण विकास सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से विभागों की विभिन्न योजनाओं में प्रगति की जानकारी ली। जिला कलक्टर ने सरकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर विभागों के कोई पेंडिंग मेटर निस्तारण करने योग्य हो तो सूचनाएं भिजवाए। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) रतन कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (भू.अ.) अंबालाल मीणा, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक, यूआईटी सचिव सी डी चारण ने जिला कलक्टर को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। बैठक में विभिन्न विभागों से आए अधिकारी मौजूद रहे जिन्होंने जिला कलक्टर को अपने विभागों की विभिन्न योजनाओं में प्रगति की जानकारी दी।