Invalid slider ID or alias.

मेवाड़ का गौरवशाली इतिहास रहा है, मुझे ख़ुशी है यहाँ काम करने का अवसर मिलेगा -जिला कलक्टर

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद ग्रामीण विकास सभागार में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जिला कलक्टर ने कहा कि मेवाड़ का गौरवशाली इतिहास रहा है, मुझे ख़ुशी है कि यहाँ काम करने का अवसर मिलेगा। जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना के प्रति बेहद गंभीर है और मुख्यमंत्री के निर्देशन में कोरोना रोकथाम को लेकर सरकार प्रभावी ढंग से कार्य कर रही है। जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना उनकी प्राथमिकता में रहेगा और इसके लिए आमजन को भी आगे आना होगा क्योंकि सभी के सामूहिक प्रयास से ही इस पर जीत हांसिल की जा सकती है। कलक्टर ने आमजन से अपील कर कहा कि कोरोना रोकथाम हेतु उपाय करें, जैसे- मास्क पहनें, सेनेटाईजर का उपयोग करें, भीड़-भाड़ में जाने से बचें, ताकि कोरोना को रोका जा सके। जिला कलक्टर ने यह भी कहा कि जिले में कोरोना टीकाकरण को लेकर प्रभावी ढंग से प्रयास किया जाएगा। प्रेस वार्ता में जिला कलक्टर मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए एवं क्षेत्र के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार,  एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, उपखंड अधिकारी श्यामसुन्दर विश्नोई सहित अन्य अधिकारी एवं मीडियाकर्मी उपस्थित थे।

Don`t copy text!