Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा आत्महत्या मामला, 11 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ, सूदखोरों द्वारा किये धमकी भरे मेसेज आये सामने।

वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।

शंभूपुरा में 11 दिन पहले एक 25 वर्षित युवक सुतखोरो से परेशान होकर आत्महत्या करने को मजबूर हो जाता है, ओर वह सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या भी कर लेता है बावजुद इसके पुलिस 11 दिन बाद भी उसे आत्महत्या के लिए उकसाने ओर नामजद सुतखोरो तक नही पहुच पा रही है।
जानकारी में मृतक विशाल के पिता निर्मल अग्रवाल ने बताया कि हमने इन सुतखोरो के कारण अपना बच्चा खोया है लेकिन पुलिस ने इसे भी अपना तमाशा बनाकर रख दिया, आये दिन आते और जांच के नाम पर परेशान कर रखा है, हमे न्याय के लिए थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे ओर नामजद लोग खुलेआम घूम रहे जिनसे हमे जान तक का खतरा है लेकिन पुलिस को इससे क्या, पुलिस तो बस अपनी जांच जारी बता रही है और कुछ नही, उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में सुतखोरो को बचाने का प्रयास कर रही लेकिन मेने मेरा बेटा खोया है जिसका दुख मुझे जिंदगीभर रहेगा लेकिन इन सुतखोरो की वजह से ओर किसी को बेटा ना खोना पड़े उसके लिए मैं मेरे जीवन के अंतिम समय तक इस लड़ाई को जारी रखूंगा, उन्होंने कहा कि इसके लिए चाहे कलक्टर एसपी के पास जाना हो तो भी जाऊंगा, धरना दूंगा, अनशन भी करूँगा लेकिन मुझे निष्पक्ष जांच और न्याय चाइये जब तक न्याय नही मिलेगा और ये लोग ऐसे ही खुले घूमते रहेंगे तो मैं चेन की नींद नही सो सकता।
व्हाट्सएप पर एक सुतखोर ने कर रखे धमकी भरे मेसेज, आये सामने।
————————————-
मृतक विशाल का मोबाइल और नये राज खोलता नजर आ रहा है, उसके मोबाइल में एक सुतखोर कि चेट पड़ी जिसमे उसे धमकी भरे मेसेज कर रखे है और कहा कि मेरे 50 हजार नही देगा तो 3 लाख का चेक लगाऊंगा ओर ऐसा फँसाउंगा की निकल नही पायेगा फिर चाहे तु मरे मुझे कोई फर्क नही पड़ता। इस तरह के मैसेज मिलने पर जब जानकारी सामने आई तो क्षेत्र में भी सनसनी फैल गई, ओर जिसने ऐसे मेसेज कर रखे वह स्थानीय होने के साथ ही उसका नाम और डीपी फ़ोटो भी साफ दिखाई पड़ रहा जिसका नाम सुसाइड नोट में भी मृतक लिखकर गया इसके बाद भी पुलिस द्वारा अब तक कोई बड़ी कार्यवाही ना करना पुलिस की कार्यवाही पर भी सवालिया निशान लगा रहा है, वही अब देखना है कि पुलिस कब तक इस राज से पर्दा उठाएगी, क्या मृतक के दोषी सलाको के पीछे जाएंगे या ऐसे ही चलती रहेगी जांच ये तो समय के गर्त में है।
मामले पर एसएचओ कैलाश चन्द्र सोनी ने कहा हमने कॉल डिटेल्स भी निकलवाई है, सुसाइड नोट से मृतक की राइटिंग की भी जांच करवा रहे है, जांच आने पर कार्यवाही की जाएगी।
Don`t copy text!