ज्ञापन देने गए शिक्षको के साथ अपमानजन व्यवहार की निंदा, शिक्षामंत्री को पाबंद करने के लिए सीएम को लिखा पत्र।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
राजस्थान शिक्षक राष्ट्रीय के जिला अध्यक्ष तेजपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि राजस्थान सरकार के शिक्षामंत्री के आवास पर शिक्षको की समस्याओं को लेकर पंहुचे लोकतांत्रिक रेसला संगठन के पदाधिकारी शिक्षको को सस्पेंट करने व तुम्हे यहाँ किसने बुलाया, मेरे घर को नत्थी का बाड़ा समझ रखा है आदि कहा गया। ऐसे अपमानजनक व्यवहार का प्रकाशन समाचार पत्र में होने व घटना का वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के शिक्षको में भारी आक्रोश व्याप्त है।
जिला मंत्री प्रकाश बक्षी ने बताया कि संगठन के प्रदेश महामंत्री अरविंद व्यास ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन देकर कहा कि शिक्षक
अपनी समस्याओं को लेकर आकस्मिक अवकाश लेकर ज्ञापन देने पँहुचे थे।जिसकी जानकारी देने के बाद भी इनके साथ अपमानजन व्यवहार किया गया जिसका संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सम्पतसिंह व प्रदेश संगठन मंत्री प्रहलाद शर्मा ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर संगठन ने राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर भविष्य में शिक्षको के साथ इस प्रकार के व्यवहार की पुनरावृत्ति नही हो इस हेतु शिक्षामंत्री को पाबंद करवाने की मांग की है। प्रदेश सचिव रमेश पुष्करणा, विभाग संगठन मंत्री हीरा लाल लुहार, जिला सभाध्यक्ष मुकर्रम अली, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष काशीराम शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अशोक कोचिटा व जिला कोषाध्यक्ष नर्मदा शंकर पुष्करणा ने उक्त घटना क्रम की निन्दा कर भर्त्सना की है।