चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले कुछ दिनों से कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा वही इसीबीच एक बार फिर जिले में कोरोना विस्फोटक हुआ है, और 84 नए कोरोना केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है।
जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि चित्तौड़गढ़ मे शनिवार को 84 ओर नए कोरोना केस आये है, वही अब तक जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 45 हो गई है।
बता दें कि लगातार राजनीतिक पार्टियों व लोगों की बढ़ती लापरवाही जिले को पुनः कोरोना विस्फोट की तरफ ले जाती नजर आ रही है, जिसके परिणाम गम्भीर हो सकते है। जिले में लगातार कोरोना केस बढ़ने से अब स्वास्थ विभाग और जिला प्रसासन की चिंताएं भी बढ़ती नजर आ रही है, इसे लेकर अब प्रसासन अलर्ट मोड़ पर नजर आ रहा है।