वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
बड़ीसादड़ी। उपखण्ड के पिंड ग्राम पंचायत के उंठेल गांव में पिछले 10 साल से गांव की मुख्य सड़क जिस पर हद से ज्यादा कीचड़ हो रहा था गांव में इधर से उधर जाने के लिए भी बाइक का सहारा लेना पड़ता था।
इस गंभीर समस्या को लेकर गांव की महिलाओं द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई तो फिर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से पंचायत समिति उम्मीदवार रहे भेरू लाल जाट और प्रदेश मंत्री कालू राम जाट द्वारा जनहित में 10 साल से जो काम विधायक सांसद प्रधान सरपंच आदि सरकारी तंत्र नही कर पाए उस काम को करा के दिखाया।
इस पर ग्रामीणों के खुशी जताते हुए कहा कि हार के बाद भी जो जनता का काम करे वोही असली जनसेवक होता है ओर इस सराहनीय कार्य के लिए ग्रामवासियों द्वारा इनका आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर आरएलपी उम्मीदवार रहे भेरू लाल जाट, आरएलपी प्रदेश मंत्री कालूराम जाट, भोपराज जाट, राधेश्याम जाट, राजू जाट, भागचंद जाट आदि सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।