पत्रकार श्री ऋषभ जैन की रिपोर्ट
डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर इन दिनों कोरोना जागरूकता अभियान के तहत मास्क वितरण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उपखण्ड अधिकारी गोवर्धन लाल मीना, विकास अधिकारी डॉ राम खिलाड़ी मीना तथा तहसीलदार पन्ना लाल रेगर सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र में घर- घर मास्क का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही कोविड के संदर्भ में आम लोगों को जागरूक किया गया तथा लोगों को साबुन से हाथ धुलाई का महत्व समझाते हुए सामाजिक दूरी की पालना करने के लिए विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि मास्क ग्राम पंचायत सहित भामाशाहों के सहयोग से वितरित किए जा रहे हैं। अधिकारियों द्वारा डूंगला उपखंड क्षेत्र की नंगावली, भटोली बागरियान, भाटोली गुजरान पंचायतों में मास्क का वितरण किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
