चित्तौड़गढ़ वासियों को एटीबीएफ आज समर्पित करेगा सर्जिकल पॉइंट, परिवहन आयुक्त वीडियो कॉम्प्रेनसिंग से करेंगे लोकार्पण।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
आचार्य तुलसी बहुउद्देश्यीय फाउंडेशन एटीबीएफ लगातार चित्तौड़गढ़ में नवाचार करके जरूरतमंद शहर व जिला वासियों की मदद को अग्रणीय है।
सचिव अर्पित बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया की कुछ समय पहले एटीबीएफ द्वारा शहर के लिए एक खुशियों के शोरूम की शुरुआत कलेक्ट्रेट पर नेकी कि दीवार के रूप में जिला कलेक्टर ओर जिला पुलिस अधीक्षक के हाथों की गई थी इसके बाद पीड़ित मानव सेवा के जज्बे को ऊंचाइयां प्रदान करते हुए आज एटीबीएफ शहर सहित जिले को एक ओर नई सौगात देने जा रहा है जिसमे कलेक्ट्रेट के सामने स्थित पुराने जिला चिकित्सालय में सर्जिकल पॉइंट की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि यहाँ सर्जिकल पॉइंट पर सर्जिकल आइटम जैसे बेड, ऑक्सीजन मशीन, निमोलाइजर, वॉकर, पानी व हवा वाले बिस्तर, विल चेयर, बॉडी बॉक्स आदि सहित अन्य जरूरत के कई सर्जिकल उपकरण यहाँ उपलब्ध है जो जरूरत होने पर लेजा सकते है और इन्हें हम सभी को निशुल्क उपलब्ध करवाएंगे।
इसका लोकार्पण आज 8 अप्रैल गुरुवार को शाम 6 बजे परिवहन आयुक्त राजस्थान रवि जैन वीडियो कांफ्रेंसिंग से लाइव करेंगे ओर इस लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर केके शर्मा ओर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अध्यक्षता संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल, विशिष्ठ अतिथि सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव की उपस्थिति में होगा।
कार्यक्रम पूर्ण कोरोना गाइडलाइन के अनुसार होगा।