Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ में औद्योगिक इकाइयां गटक रही आमजन के हलक का पानी, डीएम ने कहा ऐसी अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगो व संस्थानों पर कार्यवाही जारी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौड़गढ़ शहर व आस पास में औद्योगिक इकाइयां आमजन के पीने के पानी का अवैध रूप से दोहन कर जल संकट की ओर धकेल रही है। जिस पर भोलीभाली जनता बोल नही पा रही तो किसी भी पार्टी के नेता कोई विरोध नही कर रहे, जो आने वाले समय मे पीने के पानी की किल्लत होने वाली है ओर गहरा जल संकट छाने वाला है इस बात से कतई इंकार नही किया जा सकता।
इधर जिले में बजरंग दल सहित कई संस्थानों और ग्रामीणों का विरोध भी जारी है इसीबीच जिला कलक्टर से इस मामले पर बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला मेरी जानकारी में है और इस पर कड़ी कार्यवाही हेतु उपखण्ड अधिकारी को पत्र लिख निर्देशित किया गया है, ताकि जो भी व्यक्ति, किसान, संस्थान या अन्य इस अवैध गतिविधि में लिप्त होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी साथ ही जिला कलेक्टर शर्मा ने बताया कि हाल ही में भदेसर ओर गंगरार एसडीएम द्वारा कार्यवाही भी की गई और आगे भी जारी रहेगी, उन्होंने कहा कि जो औद्योगिक संस्थान इस तरह से आमजनता के लिए सुरक्षित पानी को ले रही उसे भी लीगल नोटिस भेजा गया है, शीघ्र कार्यवाही देखने को मिलेगी, वही डीएम शर्मा ने जिले की जनता को आश्वश्त करते हुए कहा कि इस तरह से अवैध रूप से पानी के दोहन से जल संकट होगा यह हम समझ रहे है ओर हम इसे लेकर चिंतित है ओर निश्चित रूप से कार्यवाही की जाएगी।
बता दे कि चित्तौड़गढ़ शहर के आसपास पुठोली, नरपत की खेडी, चन्देरिया, मुंगा का खेडा ,आजोलिया का खेडा, नगरी, बिलिया सहित गंगरार, भदेसर व चित्तौड़गढ़ पचायत समिति क्षेत्रो से लगातार सरपंच वार्डपंच व छोटे बड़े नेता बिना अनुमति के अवैध तरीके से बडे बडे बोर कराकर जल दोहन कर रहे है, जिससे जल स्तर डाऊन हो रहा है। जो जिले को जल संकट की ओर ले जा रहा है।
ओर कही स्थानों पर तो जल की गंभीर समस्या से ग्रामीणों को अभी से ही जूझना पड़ रहा है।
लेकिन फिर भी जनता क्यो चुप है, एव राजनेता कुछ बोलना नही चाहते ओर कई आलाधिकारियों की चुप्पी जो आमजनता को बड़े संकट में धकेल रहे है लेकिन अभी तक इस पर बड़ी कार्यवाही नही होना, चित्तौड़गढ़ को गहरे जल संकट की ओर धकेलता नजर आ रहा है।
वही दूसरी हाल ही में जिले में कही जगह अवैध ट्यूबवेल लगाकर पानी दोहन का मामला सामने आया है ओर इसी तरह से अवैध ट्युबवेल लगती रही तो दोनो नदीयो के आस पास का वाटर लेवल कम हो जायेगा ओर इस बात में कोई अतिश्योक्ति नही कि आने वाले समय मे चित्तौड़गढ़ जिले के लोगो को पीने के पानी के लिये परेशान होना पडेगा।
अब देखना यह है कि जिला कलेक्टर के इस आश्वासन के बाद किस तरह की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी ये तो समय के गर्त में है।

Don`t copy text!