Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ जिला प्रमुख धाकड़ ने ली प्रमुख कक्ष में बैठक, प्रधान ओर विकास अधिकारी रहे मोजुद।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ श्री दुर्गेश लक्षकार।

जिलाप्रमुख चित्तौडगढ़ डॉ. सुरेश धाकड़ की अध्यक्षता में आज प्रमुख कक्ष में बैठक आयोजित हुई। जिला प्रमुख द्वारा बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधान एवं विकास अधिकारी के मध्य आपसी समन्वय स्थापित करना, पंचायत समिति का कार्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में संचालित होने तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की उत्तरोत्तर प्रगति सुनिश्चित करना है।

सर्वप्रथम बैठक में उपस्थित अधिकारियों का सामान्य परिचय लिया गया तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली। प्रमुख, जिला परिषद द्वारा जिले में पदस्थापित ग्राम विकास अधिकारियों को एक से अधिक ग्राम पंचायतों का कार्यभार दिये जाने के क्या कारण है? बाबत् जानकारी चाही। इसी क्रम में प्रधान , पंचायत समिति, निम्बाहेडा एवं बड़ी सादड़ी में ग्राम विकास अधिकारियों के अधिकांश पद रिक्त होने से योजनाओं का सफल क्रियान्वयन नहीं होना बताया। इस पर विकास अधिकारियों द्वारा राज्य सरकार स्तर से सहायक विकास अधिकारियों व कनिष्ठ सहायकों को ग्राम विकास अधिकारी के पद का अतिरिक्त कार्यभार नहीं देने के निर्देश प्रदान किये जाने से ग्राम विकास अधिकारियों को रिक्त पदों का अतिरिक्त प्रभार दिया जाना बताया।

बैठक में प्रधान, निम्बाहेड़ा द्वारा डीएमएफटी योजना के तहत सरपंचगणों द्वारा कराये गये कार्यो के उपयोगिता व कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बावजूद भी आज दिनांक तक भुगतान नहीं होने संबंधी समस्या से अवगत कराया। इस पर प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी से इस विषय पर चर्चा कर शीघ्रताशीघ्र कार्यवाही कराने हेतु आश्वस्त किया।

प्रमुख जिला परिषद द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र में वैक्सीनेशन कराने की जानकारी चाहने पर विकास अधिकारी भदेसर द्वारा पंचायत समिति क्षेत्र में लक्ष्य से अधिक वैक्सीनेशन होने की जानकारी दी इस पर प्रमुख द्वारा इस हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया। बैठक के अन्त में प्रमुख डॉ धाकड़ द्वारा उपस्थित विकास अधिकारियों एवं सहायक अभियंताओं को पदीय दायित्वों का समय पर निर्वहन करने तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का आमजन को अधिकाधिक फायदा पहुंचाने/लाभान्वित करने की सुनिश्चितता करने हेतु कहा।

Don`t copy text!