शंभूपुरा सहित क्षेत्र में दिन भर चला दशा माता पूजन का दौर, महिलाओ ने घर मे सुख समृद्धि की कामना के लिए व्रत उपवास रख की पूजा अर्चना।
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा। चैत्र कृष्ण दसमी मंगलवार को दशा माता पर्व श्रद्धा, उल्लास, उत्साह से घर की दशा व दिशा सुधारने के साथ ही सुख, समृद्धि व दीर्घायु जीवन की मंगल कामनाओं को लेकर मनाया गया। दशा माता का पूजन विधि-विधान पूर्वक पीपल वृक्ष के नीचे किया गया। शंभूपुरा सहित आस पास के गांवो में भोर से पूर्व ही महिलाओं ने बड़ी संख्या में पहुच पूजा अर्चना की एव दशा माता की कथा सुन व्रत उपवास किये। पीपल के पेड़ पूजा करके जहां महिलाओं ने पीपल पर सभी नैवेद्य से विधि-विधान पूर्वक सुत की वेर आदि लगाकर पीपल की सम्पूर्ण पुजा सामग्री चढ़ाकर पुजा की एवं पीपल की परिक्रमा कर पथवारी पूजन कर सुख समृद्धि की कामना की।
बता दे कि मान्यता अनुसार पीपल वृक्ष में विष्णु और लक्ष्मी का वास होता है, जिससे घर में सुख समृद्धि बनी रहती है। पूजन के पश्चात पीपल की छाल को लक्ष्मी के रूप में महिलाएं घर लाती हैं। सुबह के समय पूजन करने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी। इस दौरान कई महिलाएं मास्क पहनकर पूजा अर्चना करने पहुची।
इसी प्रकार शंभूपुरा सहित बामणिया, मायरा, अरनिया, गिलुण्ड, घटियावली, सामरी केसरपुरा आदि सहित आस- पास के गांवों में भी दशा माता का पूजन विधि-विधान पूर्वक किया गया, जो सुबह से शुरू होकर शाम तक चलता रहा।