वीरधरा न्यूज़।निम्बाहेड़ा@ श्री सुरेश नायक।
निम्बाहेड़ा। कोविड सुरक्षा गाईड लाइन्स की पालना नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रशासनिक दलों द्वारा कार्यवाही की गई।
उपखण्ड अधिकारी चंद्रशेखर भण्डारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान नगर पालिका क्षेत्र में 4 दलों द्वारा 57 व्यक्तियों के चालान काटते हुए 8,900/- रूपये की राशि वसूल की गई। एसडीएम भण्डारी ने बताया कि बाजार में दूकानों पर नियमों की पालना नहीं करने वाले 2 दूकानदारों पर कार्यवाही करते हुए दूकानें सीज करवाई गई। एसडीएम भण्डारी ने यह भी बताया कि अब सुरक्षा गाइड लाइन्स की पालना करवाने के लिए और भी सख्ती बरती जाएगी। कोरोना के बढ़ते हुए कैसेज को देखते हुए लोगों से अधिक सावधानी बरतने और सभी सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपेक्षा की जाती है। लोग अभी भी इस बिमारी को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं तथा लापरवाही बरत कर अपनी एवं अन्य लोगों की जान भी खतरे में डाल रहे हैं। भण्डारी ने सभी व्यक्तियों से आग्रह किया है कि यदि हमें एक और लॉकडाउन नहीं झेलना है तो सरकार के सभी सुरक्षा नियमों की पूर्ण पालना स्वयं भी करनी है और लोगों से भी करवानी है। अन्यथा कोरोना के मरीज यदि इसी रफ्तार से बढ़ते रहे तो भविष्य में सरकार को और भी कडे कदम उठाने पड़ सकते हैं। शहरी क्षेत्र में कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों की सभी गतिविधियां बन्द रहेंगी। राज्य सरकार के निर्देशों का पालन नहीं करने वाले विद्यालयों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों के एक दल का भी गठन किया गया है।