वीरधरा न्यूज़।राजसमंद@ श्री अक्षय लालवानी।
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई। बेटे के हाथ में फैक्चर है। वहीं बेटी सानवी सुरक्षित है।
जानकारी के अनुसार सूरत से हनुमानगढ़ जा रहे परिवार की कार राजसमंद के पास बेकाबू होकर पलटी
कार में फंसे व्यक्ति के शव को क्रेन की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला।
राजसमंद में रविवार को हाईवे पर एक कार बेकाबू होकर पलट गई। इससे कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। वहीं, उनका 13 साल का बेटा घायल हो गया जबकि 3 साल की बच्ची को खरोंच तक नहीं आई। हादसा इतना भीषण था कि कार में फंसे व्यक्ति के शव को एक घंटे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से निकाला गया। हादसा भीम कस्बे के पास टोगी गांव में हुआ।
भीम थाना एसआई बालूराम ने बताया कि नौवा हनुमानगढ़ निवासी सिद्धार्थ (35) पुत्र नेकीराम बेनीवाल व उनकी पत्नी सुमन बेनीवाल (32) बेटा सात्विक (13) और बेटी सानवी (3) कार से सूरत से हनुमानगढ़ आ रहे थे। टोगी के पास कार अचानक बेकाबू होकर पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों को स्थानीय अस्पताल ले गई। वहां सिद्धार्थ और सुमन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी में सामने आया कि सिद्धार्थ का सूरत के आरकीटेक मार्केट में कपड़े का व्यापार है। घायल सात्विक कक्षा 7 में पढ़ता है। वहीं सानवी जूनियर कक्षा में है। हादसे में सात्विक के हाथ में फैक्चर हुआ है। सानवी के खरोंच तक नहीं आई। जब पुलिस मौके पर पहुंची तब दो बच्चों सहित सुमन गाड़ी से बाहर थीं। लेकिन सिद्धार्थ कार में चालक सीट पर फंसा था। पुलिस ने क्रेन मंगवाकर शव को करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला।
बच्चे सात्विक ने बताया हादसा कैसे हुआ पता नहीं। मैं सो रहा था। जब मेरी नींद खुली तब मैंने खुद को कार के बाहर पाया। मेरे पास मम्मी लेटी थीं और मेरी छोटी बहन मेरे पास बैठी थी। मैंने देखा की मेरे पापा कार में ड्राइविंग सीट पर थे। तभी कुछ लोग आए जो कार को सीधी करने लगे। इसके बाद पुलिस आ गई। दरअसल सात्विक को अभी तक पता नहीं है कि उसके मम्मी-पापा की मौत हो गई है। ग्रामीण दोनों भाई-बहन की देखभाल कर रहे हैं।
पुलिस ने दंपती के शव को एंबुलेंस से भीम चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।