वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़। सामाजिक सरोकार के लिए संकल्पित ‘ यूथ मूवमेंट राजस्थान‘ के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना के मार्गदर्शन में रविवार को कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया।
यूथ मूवमेंट के नगर अध्यक्ष अनिल धोबी ने बताया कि रविवार को संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना की अध्यक्षता में पंचवटी में स्थित कार्यालय में नगर परिषद, पालिका और ग्राम पंचायत प्रभारियों की बैठक में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया। इस अभियान के तहत कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित करने और कोविड नियमों को सख्ती से पालना करने के लिए आग्रह किया जाएगा।
सक्सेना ने बताया कि सरकार के द्वारा आमजनता को कोविड से बचाने लिए प्रयास किये जा रहें है और हमें भी सरकार के द्वारा बताये जा रहे नियमों की पालना करनी चाहिए। उन्होने कहा कि वैक्सीन लगाने से लाभ है और किसी भी अफवाह को फैलाने वाले को हमें रोकना चाहिए।
जागरूकता अभियान शुरू करते समय अनिल धोबी, मुख्तार अहमद, अनिकेत उपाध्याय, सूरज कीर, कान्हा गुर्जर, पवन अजमेरा, कुनाल माली , धनसिंह , मनीष कीर, मुकेश, वरूण आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।