वीरधरा।बनेड़ा@ श्री मोइन खान।
बनेड़ा थाना क्षेत्र के सरदार नगर एसबीआई बैंक के खाता धारक के साथ ऑनलाइन ठग ने बैंक मैनेजर बनकर खाताधारक से ओटीपी पूछ कर खाते से 4 लाख पैतीस हजार रुपये उड़ा लिए।
साइबर अपराधियों ने बैंक मैनेजर बनकर विनोद कुमार रुणवाल सेवानिवृत्त अध्यापक मांडल निवासी को कॉल किया। इसके बाद खाते की जानकारी ले ली। ओटीपी पूछकर खाते से करीब 10 बार मे चार लाख पैतीस हजार रुपये निकाल लिए।
खाताधारक को खाते से पैसे निकलने की जानकारी करीब तीन दिन बाद लगी जब खाता धारक सरदार नगर एसबीआई बैंक में जाकर स्टेटमेंट निकलवा या तो पता चला है कि खाते से ₹435000 निकाल लिए गए।
पीड़ित को पता चलने के बाद पीड़ित ने बैंक में अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत बनेड़ा थाने में दर्ज करवाई सरदार नगर हाल मुकाम मांडल निवासी विनोद कुमार रुणवाल पीड़ित का खाता एसबीआई बैंक सरदार नगर में है। 27 मार्च को उनके पास एक कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को बैंक का सीनियर मैनेजर बताया। कहा कि आपका खाता बंद होने वाला है। इसे चालू रखने के लिए बैंक का खाता संख्या, एटीएम कार्ड नंबर और पिन नंबर बताना होगा।
इस पर खाताधारक ने जानकारी दे दी। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर ओटीपी आया। दोबारा कॉल करके ओटीपी भी पूछ लिया। ऐसा कई बार किया। इसके बाद पीड़ित के खाते से चार लाख पैतीस हजार रुपये निकाल लिए। पता चलने पर पीड़ित ने कॉल करके पैसा वापस करने को कहा। मगर, तब से शातिर टालमटोल कर रहा है। खाते में रकम जमा करने और ओटीपी बताने का दबाव बना रहा है। पीड़ित ने थाने में शिकायत की है। बनेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू क
इन बातों का रखें ध्यान
साइबर क्राइम सेल के एक्सपर्ट का कहना है कि कोई भी बैंक खाते से संबंधित जानकारी फोन पर नहीं लेता है। अगर, कोई कॉल करके जानकारी मांगता है तो नहीं देनी चाहिए। इसके बारे में बैंक की शाखा में जाकर ही जानकारी दें। किसी अंजान व्यक्ति को फोन पर बैंक खाता और एटीएम कार्ड की जानकारी न दें।