चित्तौड़गढ़ में जिंक द्वारा अवैध पानी के दोहन पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा, जिंक नगर का गेट बंद कर, लगाया जाम।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ ओर आस पास से पिछले लम्बे समय से हो रहे अवैध जल दोहन के खिलाफ ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फुट पड़ा।
जानकारी के अनुसार अवैध रूप से जल का दोहन कर रहे हैं हिंदुस्तान जिंक पर आज बजरंगियों व ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा, जिंक नगर के आस पास खेतो में बिजली की चोरी कर अवैध तरीके से जल दोहन कर रहे थे, जिस पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने मोके पर पहुंच कर लाइन को काट कर टैंकरों के वाल खोले आक्रोशित कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने जिंक कॉलोनी का गेट बन्द कर रोड जाम कर दिया जिस से काफी लंबा जाम लग गया।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हमने व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर, एसडीएम, तहसीदार आला अधिकारियों को कॉल किये पर सुनवाई नही हुई और कोई मौके पर नही पहुचा, 4 घंटे तक रोड जाम रहा उसके पश्चात तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर बिजली चोरी में प्रयुक्त 2 किलोमीटर लंबी केबल के साथ ही मौके से डीजे व टैंकर जब्त किए।
तब जाकर स्थिति सामान्य हुई और तहसीलदार ने लोगो से समझाइस की।
पिछले कही दिनों से क्षेत्र के खेती और पीने का पानी का लगातार इन औद्योगिक इकाइयों द्वारा जल दोहन का कार्य निरंतर जारी है बावजुद इसके अब तक प्रसासन द्वारा कोई बड़ा कदम नही उठाया जा रहा जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है जो जाम के समय देखने को मिला, ग्रामीणों ने जिंक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।