चित्तौड़गढ़ में फूड सेफ्टी ऑफिसर कि पोस्ट खाली, मिलावटखोरों की हो रही चांदी, आमजन के स्वास्थ के साथ हो रहा खिलवाड़।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
चित्तौड़गढ़ जिले में पिछले करीब 3 महीने से भी ज्यादा समय से फूड सेफ्टी ऑफिसर की पोस्ट खाली पड़ी है, विभाग द्वारा बार बार अधिकारीयो को अवगत करवाने के बावजूद अभी तक इस पोस्ट को भरा नही जाना मिलावटखोरों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है।
जानकारी के अनुसार दिसम्बर माह से ही यह पोस्ट जिले में खाली पड़ी है और एक भी एफएसओ जिले में नही होने से त्योहारी सीजन में कई छोड़ी बड़ी कार्यवाहियां प्रभावित हो रही, ऐसे में जहा रसद विभाग भी कार्यवाही हेतु पहुचता है लेकिन उनके दायरे में जो नही होता वो कार्यवाही से छूट जाता है और जिसका सीधा सीधा फायदा मिलावटखोरों को हो रहा जो खुलेआम आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है लेकिन विभाग भी इस ओर कुछ कर नही पा रहा।
सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया कि कही बार विभाग और उच्चाधिकारियों को इसके लिए लिखा लेकिन अभी तक इतने समय से पद खाली ही है, अन्य जिले से भी अतिरिक्त भार किसी को नही दिया जा रहा जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कोई भी कार्यवाही हो जयपुर केंद्रीय टीम को ही अवगत करवाना पड़ रहा है।
बता दे कि इतना बड़ा जिला और एक भी एफएसओ नही होना जिले की आम जनता के लिए दुर्भाग्य की बात है, इससे मिलावटखोरों के तो चांदी हो रही लेकिन जिला वासियों के स्वास्थ्य के साथ सीधा सीधा खिलवाड़ हो रहा है, जिले में इस महत्वपूर्ण पद को जल्द भरने की आवश्यकता है।