Invalid slider ID or alias.

दो दिवसीय स्टेट लेवल रग्बी प्रतियोगिता का हुआ समापन।

वीरधरा न्यूज़।जयपुर@ श्री राहुल भारद्वाज।

जयपुर ।  राजस्थान रग्बी फुटबाल संघ के तत्वाधान में जयपुर के खोडा स्थित केप अकेडमी में दो दिवसीय राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग का समापन हुआ ।
रग्बी फुटबाल संघ के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि दो दिवसीय राज्य स्तरीय रग्बी प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजस्थान वुशु संघ के अध्यक्ष एवं कबड्डी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी द्रोणाचार्य, महाराणा प्रताप अवार्ड से सम्मानित हीरानंद कटारिया रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हीरानन्द कटारिया ने पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुये बताया कि पुरुष वर्ग में जयपुर-विजेता, नागौर-उपविजेता, जबकि तृतीय स्थान पर हनुमानगढ की टीम रही। महिला वर्ग में जयपुर विजेता, उदयपुर-उपविजेता और नागौर तृतीय स्थान पर रही है। साथ ही दोनो वर्गो में जयपुर की टीम का दबदबा रहा और अतिथि द्वारा विजेता व उपविजेता व तृतीय स्थान पर रही टीमों को ट्राफी और मैडल से सम्मानित किया गया है साथ ही इस आयोजन के लिए जयपुर जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राठौड को बधाई दी।
इस अवसर पर राजस्थान रग्बी संघ के सचिव कुलदीप सिंह राजावत, उपाध्यक्ष आशीष पाराशर, जयपुर रग्बी संघ के अध्यक्ष व राज. रग्बी संघ के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राठौड. संयुक्त सचिव गौरव कुमार, अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष जितेश कुमार, उपस्थित रहे।

Don`t copy text!