शहीदों की स्मृति में सिंधी समाज द्वारा चलाए जा रहे हैं “परिंडा बांधो पंछी बचाओ” अभियान के अंतर्गत बुधवार शाम लायनेस क्लब के साथ प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेंटर की शिवली दीदी के साथ महिलाओं ने आर के कॉलोनी में परिंडे बांधे।
परिंडे बांधने का क्रम गली नंबर 1 से शुरू हो कर गली नंबर 5 तक पहुँचा। इस बीच के कई घरो के बाहर एवं आंगन में स्थित पेड़ों पर परिंडे बांधकर रहवासियों से दाना पानी की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया।
परिंडे बांधते हुए सभी पर्यावरण प्रेमी एवं जीव दया समर्थकों के समीप स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी सेंटर पहुंचने पर परिंडे बांधने के पश्चात सभी लोग मेडिटेशन हॉल में एकत्रित हुए जहां उन्होंने जहां सभी ने सेंटर की प्रमुख शिवली बहन के सानिध्य में ईश्वर से समाज, देश एवं विश्व की सुख समृद्धि कामना के साथ करोना महामारी पर नियंत्रण की प्रार्थना की।
अभियान एवं कार्यक्रम के दौरान सिंधी समाज के वरिष्ठ समाज सेवी एवं वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष भजन जिज्ञासु, लायंस क्लब के सीनियर सदस्य एवं पदाधिकारी जीआर गर्ग, जलदाय विभाग के एक्सईएन राजेंद्र श्रीवास्तव, सिंधी समाज की प्रमुख समाजसेवी व लायनेस क्लब की संभागीय अध्यक्ष वर्षा कृपलानी, परिंडा अभियान के विशेष सहयोगी पूरण दातवानी, सिंधी समाज की महिला अध्यक्षा खुशबू आहूजा, लायनेस अध्यक्षा भगवती शर्मा, कोषाध्यक्ष पूजा जीवनानी, स्वर्ण लता जैन, शशि सिंघल, कमला रायपुरिया, मंजू अग्रवाल, कविता गज्जर, विजया जोशी, ज्योत्सना वीरवाल, कविता केवलानी, वेलेंटीना जैन, साधना चौधरी,गरिमा अग्रवाल, हीना, ब्रह्मकुमारी सेंटर की बाला बहन, पिंकी बहन, कमलेश गुप्ता , बंसीलाल भाई, विनय भाई सहित कई कॉलोनीवासी शामिल थे।