मृतक के पिता बोले 50 हजार के डेढ़ लाख चुका दिए फिर भी ब्याजखोरो की भूख नही मीठी, इसीलिए बेटे ने कर ली आत्महत्या।
वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
———————————————-
शंभूपुरा में एक दिन पूर्व युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले ने आज नया मोड़ ले लिया और सम्भवतया इससे पिछले कुछ समय मे ही हुई करीब आधा दर्जन आत्महत्या की गुत्थियां सुलझने की संभावनाएं भी बढ़ा दी है।
मृतक विशाल के पिता ने कहा कि हमारे बेटे विशाल पर ब्याजखोरो ने हद से ज्यादा दबाव बनाना शुरू कर दिया जिसके चलते उसने अपनी जीवनलीला तक समाप्त कर दी और ऐसे लोगो के खिलाफ हमने पुलिस को नामजद मामला दर्ज करवाया इसके बावजूद वो लोग बेखोफ घूम रहे है और पुलिस भी हाथ पर हाथ धरे बैठी है।
मृतक के पिता निर्मल अग्रवाल ने बताया कि जैसा कि पुत्र ने पीछे छोड़े सुसाइड नॉट में लिखा था कि शंभूपुरा के विक्रम पिता राजकुमार तेली शक्ति होटल उर्फ विक्की बाथरा के पास मेरे पुत्र के 4 लाख पड़े हुए थे जो वो नही दे रहा जबकि बीच मे एक बार मेरे पुत्र ने उससे 50 हजार लिए उसके एवज में उसने महंगा ब्याज वसूल करते हुए करीब डेढ़ लाख वसूल कर लिए, उसके बाद भी वो नही मान रहा था परेशान कर रहा था और उसने एक चेक भी लगा दिया जिससे विशाल बहुत चिंताग्रस्त था, विक्की मेरे लड़के विशाल को आते जाते बहुत परेशान करता था उसके ऊपर हद से ज्यादा फ्रेशर बनाने लगा था जो आखिर उसके आत्महत्या का कारण बना, मृतक विशाल ने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरे 4 लाख रुपये जो में विक्रम उर्फ विक्की से मांगता वो मेरे परिवार वालो को दिलाया जावे।
वही दूसरी ओर सुसाइड नॉट में विशाल ने लिखा कि अरनिया पन्थ के विभोर राव ने भी उसके साथ धोखा किया और 10 प्रतिशत पर लोगो से ब्याज पर पैसे दिलवाए जिसे वह नही चुका पा रहा था, विभोर ने उसके मित्र प्रमोद सोलंकी से भी मुझे पैसे दिलाये ओर मेने 10 प्रतिशत ब्याज भी दिया फिर भी उसने मेरे पापा का चेक ले रखा जो भी उसने बैंक में लगा दिया।
वही मनोहर जाट निम्बाहेड़ा ने भी मुझे 10 प्रतिशत ब्याज में पैसे दे रखे थे जिसे नही चुका पाने से वो मेरे घर आया और गाली गलौज करके मारने की धमकी भी दी।
विशाल ने सुसाइड नोट में अंत मे लिखा कि मुझे इन लोगो के कारण ही सुसाइड करना पड़ा और ये ही मेरे सुसाइड का कारण है।
ब्याजखोरो का क्षेत्र में बढ़ रहा आतंक पर प्रसासन मोन।
——————————————
क्षेत्र में ऐसे ब्याजखोरो का आतंक निरंतर बढ़ता जा रहा है और ये कम उम्र के युवाओ को उनकी मजबुरी देखकर 10 ओर 15 प्रतिशत तक महंगे ब्याज में पैसे देते है जिससे वो चुका नही पाते वही कुछ युवा सट्टा ओर गांजे से गलत राह पर जा रहे है तो कुछ आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे, यही कारण है कि शंभूपुरा में पिछले करीब 6 माह में ही आधा दर्जन से अधिक युवाओ ने सुसाइड किया है, लगातार बढ़ते अपराध के बाद भी पुलिस की कार्यवाही सिर्फ जांच तक आकर सीमित रह जाती जिससे कही ना कही पुलिस कार्यवाही पर भी सवालिया निशान लग रहा है, वही समय रहते अगर ऐसे लोगो पर रोक नही लगी तो क्षेत्र के अन्य युवा भी इनके शिकार होंगे इस बात से इंकार नही किया जा सकता है।
कुछ ब्याजखोरो के भूमिगत होने की भी आई खबर
——————————————-
ऐसे लोगो के दबाव के कारण जब क्षेत्र के एक युवा ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया तो जैसे ही उसके मरने की खबर सामने आई तो क्षेत्र के कई ब्याजखोरो के भूमिगत होने की बात सामने आई, जिसमे कुछ ऐसे भी है जिनके नाम सुसाइड नोट में लिखे गए है, साथ ही ऐसे ब्याजखोरो द्वारा क्षेत्र के अन्य लोगो को भी परेशान करने एव उनके चेक लगाकर डरा धमकाकर पैसे वसूलने की बात भी सामने आई, इसमे पुलिस को गहनता से जांच कर ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है।