वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@डेस्क।
शंभूपुरा में एक युवक ने अल सुबह घर पर रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे मौत हो गई।
जानकारी में सामने आया कि 25 वर्षीय विशाल पिता निर्मल अग्रवाल जो कि अपनी दुकान जीण होटल व घर के ऊपर बने कमरे में सुबह करीब 10 बजे रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, नीचे उतारकर जिला चिकित्सालय पहुचे जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आत्महत्या का कारण उसके द्वारा छोड़े सुसाइड नोट के अनुसार पैसे मांगने वालों द्वारा परेशान करना सामने आया।
ग्रामीणों ने बताया कि सम्भवतया कर्जे में डूबे होने और कर्ज देने वालो द्वारा बार बार परेशान करने के चलते ही उसने ऐसा कदम उठाया है।
शंभूपुरा पुलिस जिला चिकित्सालय पहुची जहा शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा।
ब्याजखोरी का बढ़ रहा क्षेत्र में धंधा
———————————————-
क्षेत्र में ऐसे ब्याजखोरो का बोलबाला निरंतर बढ़ रहा है जो पहले तो इन युवाओ की मजबूरी देखकर मोटे ब्याज पर इनको पैसे उधार देते है और उसके बाद दिन रात इनको पैसों के लिए परेशान करते है और घर पर जाकर गाली गलौज ओर लड़ाई झगड़े करते है, मृतक विशाल के साथ भी फाइनेंस कंपनी के साथ ही कुछ स्थानीय लोगो द्वारा मोटे ब्याज पर पैसे देकर फिर परेशान करने की बात सामने आई है, ऐसे मामले पहले भी सामने आए है, ऐसे में प्रसासन को समय रहते ऐसे लोगो पर लगाम लगाने की आवश्यकता है।
कई समय से पनप रहा अवैध गांजे का कारोबार
——————————————-
पिछले कुछ समय से क्षेत्र में गांजे का कारोबार पनपा हुआ है जिससे क्षेत्रीय युवाओ में गांजे की लत पड़ गई है, कई युवा इसका शिकार हो चुके है, ओर ऐसे अवैध कारोबार को स्थानीय राजनीतिक श्रय मिला हुआ है, पुलिस का भी इस ओर ध्यान नही जा रहा जिसके चलते पीछले करीब 6 महीने में ही आधा दर्जन से अधिक युवाओ ने ऐसे ही अपनी जान गंवा दी है, समय रहते ऐसे अवैध कारोबारों पर रोक लगाने की आवश्यकता है ताकि क्षेत्र के युवाओ को गलत राह पर जाने से रोका जा सके।
मृतक ने छोड़ा नामजद सुसाइड नॉट।
——————————————–
मृतक विशाल के पिता निर्मल अग्रवाल ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि मेरे पुत्र से आज सुबह ही एचडीएफसी व श्री राम फाइनेंस चित्तौड़गढ़ से पैसे की वसूली के लिए आये पुत्र विशाल ने अभी पैसे नही होने की बात कही लेकिन वो आज ही पैसे देने की बात पर अड़ गए जिस पर विशाल ने कहा कि ज्यादा जबर्दस्ती करोगे तो सुसाइड कर लूंगा, उनके जाने के कुछ समय मे ही पुत्र विशाल ने ऊपर वाले कमरे में टिन सेट के एंगल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली, पुत्र निशि ने ऊपर जाकर देखा तो पता चला तब हमने ओर पड़ोसियों ने जाकर नीचे उतारा और जिला चिकित्सालय लेकर गए वहाँ उसकी जेब मे निकले उसके हाथ से लिखे सुसाइड नॉट में भी एचडीएफसी ओर श्री राम फाइनेंस के साथ कुछ अन्य लोगो द्वारा पेसो के लिए परेशान करने पर आत्महत्या करना लिखा हुआ था।
इस दौरान मौके पर डिप्टी भदेसर अदिति चौधरी, थानाधिकारी कैलाश चन्द्र सोनी, चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह मय जाब्ता पहुचे। पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।