वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़।राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा घटियावली पंचायत पर पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जिसमें बुधवार को पोषण मेला मनाया गया।
कार्यक्रम उप सरपंच ज्ञानेश्वर पूरी की अध्यक्षता में किया गया उपसरपंच द्वारा सभी को पोषण संबंधित जानकारी दी गई।
ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शीला चौधरी द्वारा पोषण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही बच्चों में नाटापन, एनीमिया की कमी को दूर करने की जानकारी पीएमएम वीवाई योजना से भी अवगत कराया गया। ज्ञानेश्वर पूरी उप सरपंच, दीनदयाल, नवीन, स्कूल के अध्यापक द्वारा अन्नप्राशन का कार्यक्रम करवाया गया वहीं चंदा नवाल, महिला पर्यवेक्षक शकुंतला, अध्यापिका रेखा राव निकिता, रक्षित शर्मा खुशी परियोजना, शीला चौधरी ब्लॉक कॉर्डिनेटर द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोद भराई का कार्यक्रम करवाया गया।
इस अवसर पर उप सरपंच द्वारा आश्वासन दिया गया कि आंगनवाड़ी पर नल पंखे व लाइट की व्यवस्था की जाएगी साथ ही अध्यापक द्वारा भामाशाह व अपनी तरफ से सहयोग दिलाने के लिए कहा गया अलग-अलग व्यंजन बनाकर व्यंजन प्रदर्शनी की गई। कार्यक्रम में विभाग के महिला पर्यवेक्षक एनटीटी, बीसी, कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।
अंत में ब्लॉक कॉर्डिनेटर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।