Invalid slider ID or alias.

बस्सी में वृंदावन की तर्ज पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा इस बार प्रशासन की देखरेख में निकली।

वीरधरा न्यूज़।बस्सी@श्रीआशीष नुवाल।

बस्सी। कस्बे के नाला बाजार में रविवार को गांव का सामूहिक होलिका दहन किया गया एवं रात्रि में लक्ष्मीनाथ सत्संग भवन में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें गायक जगदीश वैष्णव मूंगाणा एवं नरेश प्रजापत द्वारा भजन प्रस्तुतियां दी गई।वही दूसरे दिन सोमवार धुलेटी पर्व पर सुबह 9:00 बजे भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर से प्रशासन की देखरेख में कोविड की पालना करते हुए भगवान लक्ष्मीनाथ चांदी के बेवाण में हाथी पर सवार प्रतिमा का गांव भ्रमण कराया गया ऐसा कई सालों से पहली बार हुआ है कि जहां हजारों की संख्या में भक्तजन नाचते गाते भगवान के संग होली खेलते शोभायात्रा निकाली जाती थी इस बार प्रशासन की देखरेख में भगवान लक्ष्मी नाथ की शोभायात्रा निकाली गई जहां भक्तजन अपने-अपने घरों से भगवान लक्ष्मीनाथ को गुलाल व पुष्प से होली खिलाई। शोभायात्रा भगवान लक्ष्मीनाथ मंदिर से सोनिया की चौक नाला बाजार से होते हुए बस स्टैंड रावला चौक से होती हुई फिर से लक्ष्मीनाथ सत्संग भवन में पहुंचे वहां सामूहिक आरती की गई प्रसाद वितरण किया गया शोभा यात्रा के दौरान लक्ष्मीनाथ के पुजारी पाराशर परिवार के साथ सरपंच जनक सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुकेश जागेटिया, पूर्व उपप्रधान सीपी नामधराणी, किशन जागेटिया, सौरव कोठारी, दिनेश सोनी, कमल खटीक, कमल कोठारी, रामगोपाल ओझा, शीतल नामधराणी, जगदीश कोठारी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने शोभायात्रा के दौरान मौजूद रहे थाना प्रभारी गणपत सिंह ने शांतिपूर्ण से शोभायात्रा के निकाले जाने पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम वासियों की सराहना की।

Don`t copy text!