वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री दुर्गेश लक्षकार।
राजस्थान दिवस को लेकर चित्तौड़गढ़ में जिला प्रसाशन व पर्यटन विभाग द्वारा राजस्थान दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी आयोजन को लेकर प्रातः 8:00 कलेक्टर चौराहे से गोरा बादल स्टेडियम तक राजस्थान डे मैराथन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां कई शहरवासीयो ने इस मैराथन डे दौड़ में अपनी भागीदारी निभाई। आज राजस्थान दिवस के उपलक्ष में पूरा दिन अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसमें कला प्रदर्शनी, राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन की उपलब्धियो पर प्रदर्शनी का आयोजन, रंगोली प्रतियोगिता व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। यह सारे कार्यक्रम शहर के इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में आयोजित किए जाएंगे।। जहां कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए सारे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।