वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।जिला मुख्यालत के निकटवर्ती घटियावली ग्राम पंचायत इस समय जल संकट से जूझ रही है और इसे लेकर होली के दिन ग्रामीणों में खासा रोष देखने को मिला।
शांतिलाल शिशोदिया ने बताया कि घटियावली खेड़ा मे गाड़िलोहार बस्ती में लम्बे समय से पीने के पानी का संकट मंडरा रहा है, कई बार पंचायत को अवगत करवाया लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही जिसे लेकर आज बस्तीवाशियो द्वारा ढ़ोल के साथ महिलाओ ने सिर पर मटके रख बाजार में जुलूस के रूप में स्थानीय सरपंच के घर पहुचे ओर मटकिया फोड़ विरोध जताते हुए आंदोलन किया। इनका कहना था की जब जलदाय विभाग की तरफ से एक महीने से 10 पानी के टेंकर चालू है पर मोके पर 4 टेंकर ही चलाये जा रहे है बार बार विभाग को कहने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है और जहाँ पानी की पाइप लाइने नहीं है वहा भी पंचायत की और से पानी की व्यवस्था नहीं की जा रही और अपनी मनमानी की जा रही हर बार झूठे आश्वासन से हमे गुमराह किया जा रहा है इस पर छोटे बच्चों सहित सभी बस्ती की महिलाओ ने जोरदार प्रदर्शन कर रोष जताया।
इधर पंचायत समिति सदस्य गोपाल कुमावत ओर सरपँच यशोदा कुमावत ने बस्ती वासियों से समझाइस कर संतुष्ट किया और जल्द पानी की व्यवस्था करवाने की बात कही।