Invalid slider ID or alias.

अफीम सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, 2 नामजद व 2 किलो अवैध अफीम व 1 किलो अफीम घोल सहित मोटरसाइकिल जब्त।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।


चित्तौरगढ़। दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की खरीद- फरोख्त व परिवहन करने वालो के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान जिला विशेष टीम को कल दिनांक 26 मार्च को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि भेरूलाल पिता नाना लाल अहीर निवासी अलोद थाना डूंगला लंम्बे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं तथा अवैध अफीम खरीदने के लिए मोटरसाइकिल से भदेसर थाना अंतर्गत पंचदेवला, रूपा खेड़ा की तरफ आया हुआ है।जो अफीम की खरीद फरोख्त करके पुनः डूंगला की तरफ निकलने की संभावना है। सूचना पर कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम एवं थानाधिकारी भदेसर सज्जन सिंह उपनिरीक्षक मय जाप्ता के भदेसर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाज्या खेड़ी पुलिया के पास हाईवे पर नाकाबंदी की गई। सूचना के मुताबिक चित्तौड़गढ़ की तरफ एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी जिस पर दो व्यक्ति बैठे हुए थे जिसे जाप्ता पुलिस ने हाथ का इशारा देते हुए रुकवाया तो मोटरसाइकिल सवार ने मौके से भागने का प्रयास किया जिसे पुलिस जाप्ते घेरा देकर पकडा। मोटरसाइकिल चालक को पकड़ कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भेरूलाल पिता नाना लाल निवासी आलोद थाना डूंगला होना बताया तथा मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे अन्य व्यक्ति ने अपना नाम किशन लाल पिता शोभा लाल जाति गाडरी निवासी सेगवा थाना सदर चित्तौड़गढ़ होना बताया। चालक भेरूलाल से मोटरसाइकिल के बारे में पूछा तो स्वयं की होना बताया। मोटरसाइकिल की डिग्गी की तलाशी ली गई तो दो प्लास्टिक की थैलियों मैं अफीम पाई गई जिनका कुल बजन 2 किलोग्राम हुआ। उक्त अफीम को कब्जे में रख परिवहन करने के लाइसेंस और अनुज्ञा पत्र के बारे में पूछा गया तो दोनों ने नहीं होना बताया। जिस पर उक्त अफीम व मोटरसाइकिल को मौके पर ही वजह सबूत जब्त किया गया। भैरु लाल व किशन लाल को अवैध अफीम परिवहन करने के कारण एनडीपीएस एक्ट में मौके से गिरफ्तार किया गया । आरोपी भेरू लाल ,किशन लाल से उक्त अफीम के बारे में पूछताछ की तो भेरूलाल ने बताया की उक्त बरामद सुदा अफीम मुकेश पिता हीरालाल गाडरी निवासी दोतड़ी खेड़ा थाना भदेसर ने गांव रूपा जी खेड़ा उर्फ वजीरगंज के कन्हैया लाल पिता नाना लाल धाकड़ से उसके घर पर सौदा करवा कर दिलायी थी। वक्त घटना मुकेश गाडरी अपनी मोटरसाइकिल से एस्कॉर्ट करके हमें डूंगला छोड़ने जा रहा था , जो पुलिस को देख कर भाग गया । ऊक्त दो किलो अफीम को आरोपी कन्हैयालाल धाकड़ से एक लाख दस हजार प्रति किलो के हिसाब से कुल दो लाख 20 हजार रुपये में खरीदना बताया। बाद कार्यवाही के भेरूलाल व किशन लाल को गिरफ्तार किया गया तथा अफीम देने वाले कन्हैया लाल धाकड़ एवं एस्कोटिंग करने वाले मुकेश गाडरी को भी प्रकरण में नामजद कर ऊक्त चारो आरोपियों के विरुद्ध थाना भदेसर पर अपराध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।उक्त प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी निकुम्भ विनोद मेनारिया द्वारा किया जा रहा है।
इसी प्रकार टीम द्वारा दूसरी कार्यवाही की गई।दिनांक 26 मार्च को जिला विशेष टीम व भदेसर थाना पुलिस द्वारा आरोपी भेरू लाल अहीर वह किशन लाल गाडरी को अवैध मादक पदार्थ सहित डिटेन करने की कार्यवाही के बाद जरिए मुखबिर सूचना मिली की डूंगला थाना क्षेत्र में भेरूलाल अहीर के गांव आलोद में भेरू लाल अहीर के स्वयं के रिहायशी मकान पर उसके पुत्र ऊंकार लाल ने अवैध रूप से अफीम छुपा कर रखी है जिसे वह खरीद-फरोख्त करने के लिए कहीं ले जाने की फिराक में है जिसको जल्द नहीं पकड़ा गया तो वह अवैध अफीम को खुर्द बुर्द कर सकता है। सूचना पर जिला विशेष टीम व थानाधिकारी डूंगला संग्राम सिंह उप निरीक्षक मय जाप्ता ने गांव आलोद में जाकर भेरूलाल अहीर के मकान पर दबिश देकर तलाशी ली तो मौके पर ऊंकार लाल पिता भेरुलाल अहीर निवासी आलोद थाना डूंगला मिला। दौराने तलाशी बाथरूम में एक पारदर्शी सफेद पॉलिथीन की थैली में अफीम का घोल पाया गया जिसका मौके पर ही वजन किया गया तो 1 किलोग्राम हुआ जिसके बारे में ऊंकार लाल से कब्जे में रखने के संबंध में वैध अनुज्ञा पत्र/ लाईसेंस के बारे में पूछा तो नहीं होना बताया जिस पर मौके से बरामद सुदा 1 किलो अफीम घोल को वजह सबूत जब्त किया गया तथा आरोपी ऊंकार लाल अहीर को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया। बाद कार्रवाई आरोपी के विरुद्ध थाना डूंगला पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर, प्रकरण का अनुसंधान थानाधिकारी मंगलवाड विक्रम सिंह द्वारा किया जा रहा है |
आलोद निवासी भेरूलाल अहीर व उसका पुत्र ऊंकार लाल अहीर लंबे समय से अफीम की तस्करी में लिप्त है पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं। गिरफ्तार आरोपी भेरूलाल अहीर ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि वर्ष 1999 मैं पुलिस थाना भदेसर ने 4 किलो अफीम बेचने के आरोप में भेरू लाल अहीर को गिरफ्तार किया था उक्त प्रकरण में आरोपी निम्बाहेड़ा जेल में रहा
इसी तरह भीनमाल जालौर मैं वर्ष 2001 में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने 28 किलो अफीम बरामद की थी उक्त अफीम को बेचने के आरोप में भेरू लाल अहीर को गिरफ्तार किया था इस के आरोप में जोधपुर जेल में बंद रहा था।
वर्ष 2004 में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने दिल्ली में 80 किलो अफीम बरामद की थी उक्त अफीम को बेचने के आरोप में भी नारकोटिस टीम द्वारा आरोपी भेरू लाल अहीर को गिरफ्तार किया था जिसमें आरोपी तिहाड़ जेल दिल्ली में 5 वर्ष 6 माह बंद रहा तथा वर्ष 2010 में जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था।
इसी तरह नारकोटिक्स विभाग की टीम द्वारा वर्ष 2013 में ही 13 किलो अफीम बरामद की थी उक्त अफीम को बेचने के आरोप में आरोपी भेरूलाल अहिर व उसके पुत्र ऊकार लाल अहीर को आरोप में गिरफ्तार किया गया था जिस पर दोनों पिता-पुत्र हनुमानगढ़ जेल में बंद रहे थे।
इसी तरह वर्ष 2014 में नारकोटिक्स विभाग की टीम ने गोगुंदा, उदयपुर में 205 किलोग्राम अफीम पकड़ी थी जिसको बेचने के आरोप में भी नारकोटिक्स टीम ने आरोपी भेरूलाल अहिर को गिरफ्तार किया गया था उक्त मामले में भी आरोपी 3 वर्ष तक उदयपुर जेल में बंद रहा था ।
जिला विशेष टीम काफी समय से उक्त आरोपी के आने जाने के रास्तों तथा उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखे हुए थी। अपराधी पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए अलग-अलग मार्गों का चयन करता था जिसकी जिला विशेष टीम द्वारा आसूचना संग्रहित की गई तथा भदेसर थाना औऱ डूंगला थाना पुलिस के साथ मिलकर ऊक्त दोनो कार्यवाहियों को अंजाम दिया गया।

Don`t copy text!