हनी ट्रेप मामले मे एक महिला सहित पांच मुख्य अभियुक्त गिरप्तार व एक बाल अपचारी डिटेन, लूटी गई स्विफ्ट कार व दो तलवार बरामद।
वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पूलिस अधीक्षक चित्तौडगढ़ ने बताया कि प्रार्थी नरेश चौधरी पिता पुष्कर लाल निवासी मावली जिला उदयपुर ने उपस्थित थाना हो रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी अपने मोबाईल मे ईस्टाग्राम चलाता हुं प्रार्थी की ईँस्टाग्राम आईडी पर एक महिला के नाम से दिनांक 7 मार्च 2021 को फ्रेन्ड रिक्वेस्ट आई जिसे प्रार्थी ने ऐक्सेप्ट की उसके बाद उक्त आई.डी. को चलाने वाली लडकी ने प्रार्थी की सारे ईस्टाग्राम पर पूर्व के फोटो को लाईक किये। उसके बाद उक्त आई.डी. को चलाने वाली लडकी ने प्रार्थी की ईंस्टाग्राम आई.डी, पर हाय लिख कर भेजा। तो प्रार्थी भी उसे वापस हाय लिख कर भेज दिया। उसके बाद प्रार्थी इंस्टाग्राम पर बातचीत होने लग गई। उसके बाद मोबाईल पर भी बातचीत होने लगी और प्रार्थी को मिलने के लिये चितौडगढ बुलाया। फिर मै दिनांक 13मार्च2021 को मेरी स्विफ्ट कार से चितौडगढ आया और सुभाष चौक पर लडकी मिली जिसके कहने पर मै नमन होटल पहुचा वहा दो क्वीड कार व दो मोटर साईकल पर आये लोगो ने मेरे को जबरदस्ती अपनी गाडी मे डालकर सुनसान जगह ले गये। मेरे साथ मारपीट कर 7 लाख रू मांगे मैने 80 हजार रू मौके पर मंगवाये व 6 लाख 20 हजार रू मुझे लडकी से बलात्कार का मुकदमे का भय दिखाकर स्टाम्प रोहित सालवी निवासी पाण्डोली के नाम पर लिखवाया व मुझे गाडी मे डालकर होडा चौराहा 80 हजार रु लेने के लिये ले गये। मेरे लिये पैसा लेकर आये लोगो ने पहले स्वीफट गाडी व मुझे छोडने की बात की तो सभी ने मेरे साथ तलवार लाठी सरिये से मारपीट कर मुझ पर जानलेवा हमला किया। और मेरे स्विफ्ट कार लुट कर ले गये। उसके बाद मैने थाना कोतवाली पहुच रिपोर्ट दर्ज करवायी।
उक्त घटना पर प्रकरण दर्ज कर अलग-अलग टीमे गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत सिंह देवल, मनीष कुमार शर्मा वृताधिकारी चित्तौडगढ के नेतुत्व व उनके मुखबीर तन्त्र के आधार पर कार्यवाही करते हुए आसूचना संकलन कर अभियुक्तगणो की पहचान कर प्रकरण मे अब तक कुल पांच मुख्य मुल्जिमान सहित एक महिला को गिरप्तार कर व एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया व लुटी गई स्विफ्ट डिजायर कार व दो तलवार बरामद की गई है। प्रकरण मे पांच अन्य मुल्जिमान नामजद किये गये है जिनकी तलाश जारी है मुल्जिमान को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है जिनकी शिनाख्ती की कार्यवाही करवायी जाकर प्रकरण मे घटना मे प्रयुक्त वाहन व स्टाम्प की बरामदगी के प्रयास किये जायेगे।
उक्त घटना में रोहित पिता भैरूलाल सालवी माताजी की पाण्डोली थाना चंदेरिया, जानकीलाल उर्फ जानु पिता लाला गुर्जर निवासी साकडो की कुडी थाना चंदेरिया, गोटू लाल पिता हीरा लाल बंजारा उम्र 34 साल निवासी लाखो का खेडा थाना चंदेरिया जिला चितौडगढ, पवन गुर्जर पिता कालुराम गुर्जर निवासी प्रतापनगर मीठाराम जी का खेडा थाना सदर चितौडगढ ओर महिला को गिरफ्तार किया तथा बाल अपचारी को डिटेन किया गया।