वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) केशव कौशल एवं सचिव सुनील कुमार ओझा द्वारा दिनांक 26 मार्च शुक्रवार को सायंकाल में जिला कारागृह का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जैल में निरूद्ध बंदियों से व्यक्तिगत रूप से जैल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में गहनता से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की। जैलर डूले सिंह से जिला कारागृह में कोरोना महामारी से बचाव के लिए बरती जा रही सावधानियों की जानकारी ली।
कारागृह उपाधीक्षक डूले सिंह ने बताया आज दिनांक को 499 पुरूष, 9 महिलाएं एवं साथ में 1 बच्चा जिला कारागृह में है। महिला बंदियों से कौशिक ने उन्हें मिलने वाली चिकित्सा सुविधाएं, सेनेट्री पेड, सामान्य साफ सफाई के बारे में सवाल जवाब पूछे। जैलर ने बताया कि बंदी को जैल में दाखिल करने से पूर्व जेल वारंट के साथ बंदी की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त के पश्चात ही बंदी को जैल में दाखिल किया जाता है। नये आने वाले बंदी को पृथक से दो बैरक जिन्हें अस्थायी रूप से आईसोलेशन बैरक बनाया गया है जहां 21 दिन एवं उसके बाद 7 दिन पृथक से रखा जाता है। रिपोर्ट नेगेटिव आने के पश्चात ही बंदी को अन्य बैरक में रखा जाता है। जैलर ने बताया कि नगर परिषद के माध्यम से जैल को सेनेटाइज किया जाता है। वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते बंदियों से परिजनों की मुलाकात नहीं कराई जा रही है। इस कारण लगभग 190 बंदियों को प्रतिदिन टेलीफोन के जरिये एवं लगभग 10-12 बंदियों को जरिये वीसी से अपने परिजनों से बात कराई जा रही है।
जिला न्यायाधीश कौशिक द्वारा बंदियों के लिए बनाये जा रहे भोजन, भोजनशाला, चाय नाश्ता, दुग्ध की उपलब्धता के बारे में सघनता से जानकारियां प्राप्त की। भोजनशाला में बन रहे भोजन को चखकर भोजन की गुणवत्ता को परखा। जैल क्लिनिक में चिकित्सक की उपलब्धता मेल नर्स एवं उपलब्ध दवाईयों सहित दवाघर का निरीक्षण किया। जैल कार्मिको द्वारा जानकारी दी गई कि जैल में नियुक्त चिकित्सक दो घण्टे के लिए प्रतिदिन आने के लिए ड्यूटी लगाई गई है किंतु कुछ समय से चिकित्सक उपलब्ध नहीं हो पा रहे है साथ ही मेल नर्स ने बताया कि कुछ बीमारियों की दवाईयां बजट के अभाव में उपलब्ध नहीं है जिस पर जिला न्यायाधीश कौशिक द्वारा इसे गंभीर माना और जिला प्रशासन के साथ वार्ता करके अतिशीघ्र इन समस्याओं के निराकरण हेतु एक कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया। श्री कौशिक ने शुद्ध पेयजल के बारे में जैल प्रशासन को निर्देशित किया कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से अविलंब बैठक करके जैल में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, चिकित्सा विभाग से बंदियों के लिए मास्क की आपूर्ति किये जाने के बारे में कार्यवाही करने के निर्देश दिए।