वीरधरा न्यूज़।शंभूपुरा@ डेस्क।
शंभूपुरा।ग्राम पंचायत सामरी सहित पंचायत के अन्य गांवो में पंचायत का बिल बकाया होने के कारण बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिए उसके बाद आदित्य सीमेंट ने गोद लिए गांवो में टेंकर लगाकर पानी की व्यवस्था की लेकिन प्रयाप्त नही होने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
वार्डपंच धनराज गुर्जर ने बताया कि आदित्य सीमेंट द्वारा पानी का सिर्फ एक टेंकर भेजा जा रहा जिससे ग्रामीणों के पीने के पानी की भी पूर्ति नही हो रही ओर जानवर भी प्यासे रह रहे है, ऐसे में ठेकेदार को कही बार टेंकर बढ़ाने को बोला लेकिन सुनवाई नही की जा रही इसके चलते गांवो में पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है और आदित्य सीमेंट द्वारा गांवो को गोद ले रखा है फिर भी पानी की पूर्ण व्यवस्था नही हो रही, जल्द टेंकर की संख्या बढ़ाकर प्रयाप्त पानी की व्यवस्था करवाने की मांग की है।